अब होगी मुखबिरी

गाजीपुर ।‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘‘ योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की उपस्थित में राइफल क्लब सभागार में हुई। बैठक के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना पर विस्तार से समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अर्न्तविभागीय सहयोग के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना में एल ई डी वैन , वाल पेन्टिग, एवं अन्य सहयोग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराते हुए बालिका दिवस (राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी एवं अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर )एवं चैत्र नवरात्र के दिन जनपद में नुक्क्ड़ नाटक, मैजिक शो, लीगल अवेयरनेस कैम्प अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का निर्देश दिया। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत निदेशालय महिला कल्याण द्वारा निर्धारित आनलाइन स्प्रेडशीट पर सूचना अपडेट करने हेतु अर्न्तविभागीय सहयोग पर चर्चा की गयी जिसमें बताया गया कि आज तक की स्प्रेडसीट अपडेट है। जिलाधिकारी ने महिला कल्याण से सम्बन्धित समस्त योजनाओं को समस्त विभागों से इकठ्ठा कर ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प के माध्यम से महिलाओ एवं बालिकाओं को जागरूक करने का निर्देश दिया तथा कहा कि ग्राम स्तर पर लगाये गये कैम्प में पुलिस विभाग की उपस्थित अवश्य रहे इसके लिए जहां जहां कैम्प का आयोजन हो वहां पुलिस विभाग को अवश्य सूचित किया जाये। उन्होंने जनपद में एन्टी रोमियो स्क्वायड की सक्रियता की जानकारी ली तथा एण्टी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय रहने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु समस्त ब्लाकों में महिला शक्ति केन्द्र द्वारा समूह की महिलाओं एवं आगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षिकाओं को भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए जागरूक करने के साथ डायग्नोस्टिक सेन्टर पर जांच कर यह पता लगाया जाये की कही यहां लिंग परीक्षण तो नहीं हो रहा है इसके लिए लोगों में प्रचार-प्रसार के साथ मुखबिर को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने ड्राप आउट किशारियों के चिन्हिकरण व उनके अभिभावकों को उनकी शिक्षा पूरी करने हेतु अभियान चलाकर व ड्राप आउट किशोरियों की शिक्षा को नियमित करने पर चर्चा की गयी।
इसी क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समेकित बाल संरक्षण योजनान्तर्गत गठित जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री सेवा योजना कोविड-19 , मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पान्सरशिप कार्यक्रम में चयनित बच्चों हेतु जिला समिति द्वारा अनुमोदन की समीक्षा, किशोर न्याय बोर्ड में लंबित केसों की समीक्षा, बाल विवाह की घटना एवं रोक थाम एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाने का निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिया। उन्होने कहा कि समस्त विभाग आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए प्रत्येक पात्रों को योजनाओं का लाभ देते हुए शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करें। बैठक के अन्त मेे जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं समस्त समिति के सदस्यों ने ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘‘ योजनान्तर्गत हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ राइफल क्लब से किया । बैठक जिला में प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी, समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *