रामहित कार्यक्रम के तहत दी गुरुदीक्षा

गाजीपुर।सिद्धपीठ हथियाराम मठ के महंथ महा मंडलेश्वर श्री भवानी नन्दन यति जी महाराज ने अपने दो द्विवसीय प्रवास अंतर्गत बुधवार सायंकाल से श्री रत्नदेव नव ज्योति बालिका इंटर कॉलेज, बरौली, बरहट के प्रांगण में “रामहित” कार्यक्रम में भावपूर्ण आदर्श अमृत वचनों की रसवर्षा की।
उन्होंने धर्म और मानव को एक दूसरे का पूरक बताया और कहा कि जो देता है वही देवता है, भगवान प्रकृति के पंचतत्व भूमि,तेज,आकाश,वायु,नीर के स्रोत हैं जिससे जीवन है ।उन्होंने कहा कि संत और तुलसी की सेवा करने वाली महिला कभी भी दुखी नहीं रहती उसे कोई दुखः और विपत्ति स्पर्श नही कर सकती।
इस अवसर पर दूसरे दिन वृहस्पतिवार को महंथ महामंडलेश्वर श्री भवानी नन्दन यती जी महाराज ने विद्यालय प्रांगण में ही पचासों लोगों को गुरु शिष्य परम्परा का पालन करते हुए विद्वान आचार्य गणों के मंत्र उच्चारण के बीच गुरु दीक्षा दी।
कार्यक्रम में दो दिनों तक बरहट और बरौली के हजारों लोगों ने भाग लेकर गुरु वाणी का अमृतरस पान किया और प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,अजीत सिंह,अखिलेश सिंह,आनन्द मौर्य, अनिल सिंह, उपेंद्र सिंह, नरेन्द्र सिंह,संतोष सिंह, प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय, शशिकान्त शर्मा, अच्छे लाल गुप्ता, अजीत सिंह,तारा आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *