गाजीपुर । 15 वां वित्त, दीन दयाल आदर्श योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराये जा रहे कार्याें एवं अन्य कार्याें की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में 16 से 30 नवम्बर तक नगर में चल रहे नगर सेवा पखवाड़ा एवं नगर निकायों के कार्याें की विस्तारपूवर्क समीक्षा की । उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि नगर सेवा पखवाड़ा केवल कागज पर ही नहीं बल्कि धरातल पर दिखना चाहिए । इसमें किसी प्रकार की खानापूर्ति न हो । नगर पालिका एवं नगर पंचायत जनपद की छवि होती है । उन्होने निर्देश दिया कि उपरोक्त योजनाओं में जो भी कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनके सत्यापन के उपरान्त ही उसका भुगतान किया जाये। उन्होने ई 0 ओ0 नगर पालिका परिषद गाजीपुर लाल चन्द सरोज को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि नगर क्षेत्र के सड़कों/चौराहों पर कूड़े का अम्बार नहीं दिखना चाहिए। कूड़े के निस्तारण हेतु बन्द डस्टबीन का प्रयोग किया जाये। नगर क्षेत्र का कोई भी चौराहा क्षतिग्रस्त न हो यदि कहीं भी ऐसी स्थिति है तो उसे मरम्मत कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि 30 नवम्बर तक जनपद की सड़कों को गढढामुक्ति की अन्तिम तिथि है इसके उपरान्त यदि जनपद में जर्जर एवं गढ्ढायुक्त सड़क की शिकायत पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिलाधिकारी ने जनपद में प्रकाश की व्यवस्था, साफ-सफाई, एण्टी लार्वा छिड़काव, ,फागिंग, जल निकासी, सामुदायिक शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालयों का प्रयोग, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की सुदृढ़ व्यवस्था का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …