मतदाता सूची की हुई जांच

सादात : गाजीपुर। आगामी निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए नगर के समस्त 11 वार्डों में बीएलओ द्वारा तैयार किये गए मतदाता सूची का जखनियां एसडीएम आशुतोष कुमार ने शुक्रवार को जांच किया। नगर के वार्ड संख्या पांच, छह, आठ, दस आदि वार्डों में घूमकर उन्होंने तैयार की गई मतदाता सूची का मिलान किया। युवा मतदाताओं का आधार कार्ड से उम्र आदि का मिलान किया। किसी का गलत नाम तो सूची में नहीं रह गया है, इसका भी परीक्षण किया। घर-घर जाकर मतदाताओं से पूछताछ किया कि किसी का नाम छूट तो नहीं गया और कहीं कोई फर्जी नाम तो नहीं जुड़ गया है। एसडीएम के निर्देशन में तहसील के अधिकारियों ने अलग-अलग वार्डों में जाकर जांच किया और छोटी मोटी त्रुटियों को सूचीबद्ध करते हुए इसे दूर कराने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में एसडीएम ने नगर पंचायत के तालाब पोखरे पर पहुंचकर छठ के मद्देनजर सफाई व्यवस्था का हाल जाना। नगर पंचायत कर्मियों को निर्देश दिया कि साफ-सफाई व प्रकाश की व्यवस्था में कहीं से गड़बड़ी न होने पाए।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *