गाजीपुर के लिए है गर्व की बात:आर एम राय

गाजीपुर।सरकारी नीतियों की वजह से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।बेरोजगारी दूर नहीं होगी तो अर्थव्यवस्था नहीं संभलेगी।निजीकरण को ही अंतिम और एकमात्र विकल्प बताया जा रहा है, यह सत्य नहीं है।सरकार श्रम कानूनों को समाप्त कर श्रम कोड ला रही है।हम इसके खिलाफ लड़ रहे हैं।यह गाजीपुर के लिए गर्व की बात है कि सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स का प्रदेश सम्मेलन यहां होने जा रहा है।शुक्रवार को पत्रकारों से पत्रकार भवन में मुखातिब होते हुए उक्त बातें से सीआईटीयू के प्रदेश सचिव आर एम राय ने कहीं।
पत्रकार वार्ता में प्रश्नों का उत्तर देते हुए साथ से सीआईटीयू के प्रदेश सचिव आर.एम.राय ने बताया कि हमारा राष्ट्रीय संगठन देश भर के दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों में से एक ट्रेड यूनियन है जिसका प्रदेश सम्मेलन आगामी 6 व 7 नवम्बर को लहुरी काशी मैरेज हॉल, जल निगम रोड, रौज़ा में होगा । जिसमें हमारे राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा के पूर्व सांसद साथी तपन सेन व राष्ट्रीय लीडर ए.आर.सिंधु होंगी।
उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रदेशों के सम्मेलन के उपरांत वर्ष 2023 में बंगलुरू में हमारा राष्ट्रीय सम्मेलन भी प्रस्तावित है। जिसमें हमारी प्रमुख मांगें नये श्रम कोड वापस लेने, संविदा कर्मियों को नियमित करने, पुरानी पेंशन लागू करने, महंगाई पर रोक लगाने, न्यूनतम वेतन 26000/- प्रति माह करने, ठेका प्रथा पर रोक लगाने, स्कीम वर्कर्स को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, इलेक्ट्रिसिटीअमेंडमेंट बिल को वापस लेने, पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने, खाद-बीज के दाम कम करने, बेरोजगारी कम करने इत्यादि शामिल है। इसे लेकर हम अपने सम्मेलनों में चर्चा कर प्रस्ताव पारित करेंगे।
पत्रकार वार्ता में उपस्थित यूपीएमएसआरए ग़ाज़ीपुर इकाई के अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि यह दवा प्रतिनिधियों का संगठन है, प्रदेश स्तर पर सीआईटीयू से संबद्ध है और यह इसका सबसे बड़ा घटक है। इस प्रदेश सम्मेलन में हमारा संगठन भी बढ़ चढ़ कर शिरकत कर रहा है। उन्होंने बताया कि CITU के साथ मिलकर हमने महंगाई, दवा के दाम कम करने, एसपीई एक्ट(1976) को लागू करने, चारो नये श्रम संहिताओं को वापस लेने, दवा पर से जीएसटी हटाने इत्यादि को लेकर कई हड़तालें एवं आंदोलन किये हैं तथा प्रधानमंत्री(भारत सरकार) व श्रम मंत्री, उर्वरक व रसायन मंत्री(भारत सरकार) व प्रदेश सरकार को पत्रक सौंपें व उचित कार्यवाही की गुहार लगायी है परन्तु अभी कोई सुनवाई नहीं हुई है जिसको लेकर हम आगे भी अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
वार्ता में सीआईटीयू के जिला संयोजक मो.अफजल ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि संगठन का 15वां राज्य सम्मेलन गाजीपुर में होने जा रहा है जिसमें लगभग 300 डेलिगेट(प्रतिनिधि) शामिल होंगे तथा हमारे राष्ट्रीय नेता भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने 6 नवम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सम्मेलन के खुले सत्र में सभी गणमान्य व पत्रकार बंधुओं को शामिल होने का निवेदन किया। उन्होंने बताया कि सीआईटीयू का यह 15वां सम्मेलन प्रदेश सहित जनपद स्तर पर मजदूरों-कर्मचारियों की लड़ाई को आगे बढ़ाने में सहायक होगा व ट्रेड यूनियन आंदोलन में अपनी महती भूमिका अदा करेगा। पत्रकार वार्ता में जिला संयोजक आशीष राय भी मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *