महंगाई ने आम आदमी की तोड़ दी कमर

गाजीपुर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच कमेटी पचारा की बैठक स्थानीय ग्राम के वाहिद अंसारी के आवासीय परिसर में हुई।बैठक को संबोधित करते हुए भा क पा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ के रख दिया है।लोगों के जीवन को दुरूह बना दिया है। जबकि सरकार जनता की गाढ़ी कमाई से बने खजाने का उपयोग केवल और केवल पूंजीपतियों,कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए कर रही है। संविधान की कल्याणकारी अवधारणा को चौपट कर रही है।शिक्षा के शुल्क में 400 गुना वृद्धि कर दी गई।छात्र हड़ताल पर हैं।इसके महंगी हो जाने से आम लोगों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे।शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो जीवन के चहुंमुखी विकास के द्वार को खोलती है।सरकार की नई शिक्षा नीति इस पर करारा हमला बोल रहीहै। स्वास्थ्य की भी यही हालत हो गई है।आम आदमी की पहुंच से चिकित्सा दूर होती जा रही है। ये दोनों जीवन के लिये अतिमहत्वपूर्ण हैं।ऐसी दशा में हम सभी को जनता के बीच जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों की पोल खोलना होगा।इसलिए संगठन को मजबूत करके अपने कर्तव्यपथ पर डटना होगा । ब्लॉक मंत्री बच्चेलाल ने अपने संबोधन में कहा कि सारे विकास के केंद्र भ्रष्टाचार के अड्डे बने हुए हैं।अब संघर्ष के बिना काम चलने वाला नहीं है। हसनैन अंसारी,बेचू कश्यप,हामिद अंसारी,अजरुद्दीन,रामकृत प्रजापति,पारस कुशवाहा, महंगी गुप्ता आदि ने भी अपना विचार प्रकट किया।अंत में संगठन को मजबूत करने एवं विस्तारित करने का फैसला लिया गया।अध्यक्षता गणेश राम ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *