गाजीपुर। ‘‘हर घर जल‘‘ जल जीवन मिशन के अंतर्गत शनिवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास खण्ड भदौरा के ग्राम बभनौलिया में पाइप पेय जल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी के साथ अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) मो0 कासिम हाशमी, सहायक अभियन्ता नलकूप प्रथम खण्ड शैलेन्द्र सिंह कौशिक, सहायक अभियन्ता हर्ष पाण्डेय निरीक्षण के समय उपस्थित थे। इस योजना में राजस्व ग्राम बभनौलिया एवं सूर्यभानपुर शामिल हैं। इसमें पॉच मजरों को भी शामिल किया गया है। यह योजना भारत सरकार एवं राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अर्न्तगत ‘‘हर घर को नल‘‘ से जल उपलब्ध कराने हेतु जनपद के विकास खण्ड भदौरा के ग्राम पंचायत बभनौलियां में संचालित की जा रही है। जिलाधिकारी ने इस योजना के अर्न्तगत बिछायी गयी पाईप लाईन को स्वयं खुदवाकर जॉच किया साथ ही घर में जो पाईप कनेक्शन दिये गये थे उसका भी मानक के अनुसार जॉच की । निरीक्षण में कुछ ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी थी कि हाउस कनेक्शन को 5 मीटर लम्बाई के बाद छोड़ दिया जा रहा है। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया की हाउस कनेक्शन को घर के अन्दर तक दिया जाय, साथ ही उन्होने निर्देश दिया कि तोड़ी गयी सड़कों की तत्काल मरम्मत करायी जाय।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …