गाजीपुर। स्टूडेंट फ़ॉर सेवा (SFS) काशी प्रांत के द्वारा पी.जी कॉलेज में रक्तगट सूची अभियान (रक्तगट परीक्षण) का आयोजन किया गया।इस अभियान का उद्घाटन काशी प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ.शैलेंद्र सिंह और नगर अध्यक्ष डॉ.रवि शेखर सिंह एवम् साकेत सिंह ने मां सरस्वती जी और स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया।एबीवीपी यह अभियान एक सप्ताह तक चलाकर जिले के महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं का रक्तगट परीक्षण के साथ साथ रजिस्ट्रेशन कराएगा और उन छात्र छात्राओं से आग्रह करेगा की समाज का एक जागरूक नागरिक होने के नाते जरूरत पड़ने पर बिना भेद भाव के रक्तदान करने के लिए तैयार रहें। डॉ.शैलेंद्र ने कहा कि एबीवीपी अपने स्थापना काल से छात्रहित और राष्ट्रहित के लिए कदम से कदम मिलाकर कार्य करता आ रहा है।एबीवीपी रक्त गट परीक्षण के माध्यम से समाज को समय समय के साथ आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करने को लेकर जागरूक करेगा।इस अभियान के अवसर पर दो जिला संगठन मंत्री विपुल,जिला सह संयोजक शिवांशु,तहसील संयोजक संकल्प,सारंग,नगर सह मंत्री ईशान पॉल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …