ग़ाज़ीपुर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक कमेटी करंडा की बैठक चोचकपुर,(कंचनपुर) में हुई।इसे संबोधित करते हुए पार्टी राज्य कार्यकरिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य का सरकार के अधीन होना जरूरी है।इसका निजीकरण देश हित में नहीं है।संविधान सभी को समान शिक्षा देने की बात करता है।परंतु 75 वर्ष की आज़ादी के बाद भी सरकार इसे नहीं कर सकी। अमीरों के लिए अलग,गरीबों के लिए अलग शिक्षा की नीति चल रही है।यह हमारी पुरानी मांग है कि निर्धन हो या धनवान,शिक्षा होगी एक समान।आज भी यह मांग कायम है।यह एक ऐसी चीज है कि एक नागरिक को सक्षम बनाती है। फिर भी इसे नजर अंदाज किया जा रहा है।इसका बाजारीकरण किया जा रहा है।महंगी कर देने से यह आम लोगों की पहुंच से दूर हो गई है।इसको लेकर जंग तेज करना होगा।क्योंकि यदि राष्ट्र को उन्नत करना है तो हर तरह से योग्य नागरिकों का होना देश हित में आवश्यक है।बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता बब्बन सिंह ने पार्टी को ब्रांच से लेकर जिला स्तर तक सक्रिय ,जुझारु बनाने पर जोर दिया।उन्होंनेकहा कि पूंजीवादी पार्टियों से आम जनता को कोई उम्मीद नही है।इस देश में कम्युनिस्ट पार्टियों का दामन ही साफ है।अपनी गौरवशाली परंपरा को कायम रखते हुए कर्तव्य मार्ग पर अडिग रहते हुए आगे बढ़ना होगा।ब्लॉक मंत्री डॉ. शिवमूरत बिंद ने कार्यात्मक,संगठनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। जिसपर ताराचंद पांडेय,सूर्यनाथ बिन्द,रामप्रसाद वर्मा,भूसी बिंद, भुल्लन विश्वकर्मा आदि ने विचार प्रगट किया।अंत में ब्रांचों की बैठक ,और जनसभाएं करने का निर्णय हुआ।अध्यक्षता कामरेड राजेन्द्र विश्वकर्मा ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …