एलआइसी अभिकर्ताओं ने किया कार्यबहिष्कार

विश्राम दिवस पर जीवन बीमा अभिकर्ता कार्य से रहे विरत

गाजीपुर।लाइफ इंश्योरेंस एजेंटस फेडरेशन आफ इंडिया के भारतीय जीवन बीमा निगम के लगभग 1200 विभिन्न संवर्ग अभिकर्ता शुक्रवार को शीर्ष संगठन के निर्देश अनुपालन में ग्राहक बोनस वृद्धि सहित अभिकर्ता माँगों के समर्थन में विश्राम दिवस मनाते हुए कार्य से विरत रहे।
लाइफ इन्श्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (लियाफी) संगठन के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण मुन्ना और मंडल उपाध्यक्ष पंकज राय के नेतृत्व में अभिकर्ताओं ने आज शाखा कार्यालय गेट पर धरना दिया। अभिकर्ता हितों सहित पालिसी धारकों के बोनस वृद्धि आदि से समबंधित 20 सूत्री मांगो को लेकर नारेबाजी किए।
लियाफी संगठन जिन्दाबाद, भारत माता की जय के साथ इंकलाब के नारों के बीच फेडरेशन के जिला महामंत्री सुरेश राम बिंद ने बताया कि संगठन के विभिन्न माँगों को लेकर शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर गाजीपुर शाखा के सभी अभिकर्ताओं ने विश्राम दिवस मनाया और कार्य दिवस का बहिष्कार किया। यह बहिष्कार अभिकर्ताओं के एकता के बल पर शत प्रतिशत सफल रहा है।
इस अवसर पर लालबहादुर यादव,प्रमोद राय,इंद्रकुमार यादव,स्नेहलता पाठक,प्रदीप श्रीवास्तव,बेचू यादव,धन्नजय उपाध्याय, सुदामा यादव,अजय पांडेय, सर्वदमन सिंह,अशोक यादव, अनिल जायसवाल,उमाकान्त उपाध्याय, मनीष राय,नन्दलाल राम,राम दरस यादव,ओमप्रकाश अग्रहरी,सत्यप्रकाश यादव,शिवानन्द पटेल,संकठा प्रसाद मिश्रा,शशिकान्त शर्मा आदि अनेक अभिकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *