आजादी के बाद का खाका खींचा था शहीदे आजम ने

गज़ीपुर।शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह की जयंती भारद्वाज भवन पर बुधवार को मनाई गई।सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर उपस्थित नेताओं,सामाजिक कार्यकर्ताओं,बुद्धजीवियों ने उन्हें याद करते हुए उनके विचारों पर अमल करने पर बल दिया।अपने वक्तव्य में वक्ताओं ने कहा कि आज़ादी के आंदोलन में मात्र भगत सिंह ही ऐसे महान क्रांतिकारी थे जो आज़ादी प्राप्त करने के बाद कैसा भारत बनेगा उसका खाका उनके पास ही था।उनका विचार था कि आज़ादी के बाद मनुष्य द्वारा मनुष्य का शोषण बंद हो,समता मूलक शोषण विहीन समाज की रचना हो।लेकिन उनका सपना पूरा नही हुआ। उन्होंने जातिवाद,सम्प्रदायिकता,अन्धविश्वास का जोरदार विरोध किया।भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पबद्ध होना होगा।उनके विचार सदा प्रासंगिक बने रहेंगे। प्रमुख रूप से प्रगतिशील लेखक संघ के जिला सचिव रामनगीना कुशवाहा,कन्हाई राम प्रजापति,रामशंकर यादव, जर्नादन राम,अमेरिका सिंह यादव, रामअवध,ईश्वरलाल गुप्ता,रामबचन बिंद, सुरेंद्र राम,रामलाल,अशोक मिश्र, मोहन प्रसाद ने अपना विचार ब्यक्त किया। अध्यक्षता पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव एवं संचालन डा. रामबदन सिंह ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *