गाजीपुर। अध्यात्म जगत में तीर्थ स्थल का रूप ले चुके सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी श्री भवानीनन्दन यति जी महाराज ने यजमान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ किया। नवरात्र महोत्सव में वाराणसी के वैदिक विद्वान ब्राह्मण विधि पूर्वक हवन-पूजन एवं यज्ञ का कार्य सम्पादित कर रहे हैं। इस धार्मिक अनुष्ठान में शतचण्डी महायज्ञ पाठात्मक, लक्ष्मीनारायण महायज्ञ हवनात्मक के साथ ही अनवरत चलने वाले विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। हवन कुण्ड में आहुति देने के सााथ ही यज्ञ मण्डप की परिक्रमा करने वालों की श्रद्धा देखते ही बन रही है। वहीं माता सिद्धिदात्री एवं बुढ़िया माई का दर्शन-पूजन का क्रम अनवरत चल रहा है। महामण्डलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज का प्रवचन का श्रवण कर तथा अनवरत चल रहे भण्डारा से लोग प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य कर रहे हैं। इस अनुष्ठान में स्वजनपद समेत देश के कोने-कोने से शिष्य-श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। महामण्डलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति ने कहा कि आदि शक्ति माँ दुर्गा की सच्चे हृदय से की गयी आराधना सदैव फलदायी होती है। संसार को चलाने के लिए शिव के साथ ही शक्ति की भी जरूरत है। नवरात्र में आदि शक्ति के अलग-अलग रूपों की पूजा-आराधना का विधान है। उन्होंने लोककल्याणार्थ आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान का जनता से लाभ लेने का आह्वान किया। इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिदिन सुबह से शाम तक पूजन-अर्चन, हवन तथा यज्ञ संम्पादित हो रहा है। नवरात्रि के पावन पर्व पर यज्ञानुष्ठान से समूचे क्षेत्र का माहौल देवीमय बना हुआ है।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …