गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में कायस्थ कुल के गौरव ,लोकप्रिय व मशहूर कामेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर सरजू पांडे पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई।
इस अवसर पर महासभा के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन हास्य कलाकार थे।वह एक जिंदा दिल इंसान होने के साथ साथ वह अपनी कला प्रतिभा के चलते अनेकों कलाकारों के प्रेरणास्रोत थे । उनके जाने से हास्यकला की एक विधा के युग का मानो समापन हो गया है । उनके निधन से हुई रिक्तता की भरपाई संभव नहीं है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव,सत्य प्रकाश श्रीवास्त,अमर सिंह राठौर, अमरनाथ श्रीवास्तव,कमल प्रकाश श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अरुण सहाय,सत्यार्थ प्रकाश, संदीप वर्मा, अनूप कुमार श्रीवास्तव, डॉ समीर सिंह,नवीन श्रीवास्तव, विनोद कुमार,आदि उपस्थित थे। इस श्रद्धांजलि सभा का संचालन जिला उपाध्यक्ष शैल कुमार श्रीवास्तव ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …