असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन, हर्ष

गाजीपुर। अध्यापक पिता की पुत्री ने उच्च शिक्षा में अध्यापक बन अपने माता, पिता, गुरुओं और इलाके का सिर गर्व से उंचा कर दिया है।सुहवल थाना क्षेत्र के ढढ़नी रणवीर राय की रहने वाली रानी राय का चयन उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग ने समाजशास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर किया है। रानी राय की प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र से ही हुई है।हाई स्कूल की शिक्षा अमर शहीद रामनारायण इंटर कालेज ढढ़नी, इंटरमीडिएट शिवपूजन इंटर कालेज मलसा से किया।स्नातक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से और स्नातकोत्तर अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बैंगलुरू से किया। उनके पिता सच्चिदानंद राय ओम देव सहाय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर में प्रधानाध्यापक हैं।रानी राय ने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता और गुरुजनों को दिया है।उनकी सफलता पर ओम देव सहाय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक आनंद राय ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में और बड़ी सफलताओं के लिए शुभकामना दिया है।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *