विस्तृत कार्यक्रम किया जारी

गाजीपुर।भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर वृहद 16 सेवा कार्यों के साथ 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” के रूप मे मनाएगी।इस बात की जानकारी कार्यक्रम प्रमुख एवं कार्यक्रम संयोजकों के साथ जिला कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में आयोजित बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को नगर के वंशीबाजार के अवध पैराडाइज में कार्यक्रम संयोजक भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से भारी संख्या में रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहीं पर आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उल्लास के साथ जन्मदिन मनाया जाएगा।
बैठक में सभी कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु विस्तार से चर्चा की गई।
जिसमें 18 को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य मेला का कार्यक्रम जिसके संयोजक डा. डी पी सिंह,19 सितंबर को मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी,20 को स्वच्छता अभियान अमृत सरोवर,21 को स्वच्छता अभियान,22 को जल ही जीवन का कार्यक्रम बूथ स्तर पर,23 को वोकल फार लोकल,24 को जिलास्तरीय दिव्यांग जनों को जीवन सहायक कृत्रिम अंग,उपकरणों का वितरण,कार्यक्रम संयोजक जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,25 सितम्बर को पं दीनदयाल उपाध्याय जी के जयन्ति अवसर पर बूथ स्तर पर श्रद्धांजलि एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम,26 सितम्बर को विभिन्न भारतीय परिधानों एवं व्यंजनों के साथ विविधता मे एकता कार्यक्रम,27 को प्रधानमंत्री को शुभकामना अभिनन्दन पत्र ,28 सितम्बर को प्रबुद्ध जन बुद्धिजीवी सम्मेलन,29 सितम्बर कोविड प्रतिरक्षा टीकाकरण विशेष अभियान, 30 सितम्बर टी बी मुक्त राष्ट्र अभियान कार्यक्रम,1अक्टूबर को बूथस्तर पर वृक्षारोपण तथा दो अक्टूबर को गांधी जयन्ती पर खादी की खरीद एवं जागरूकता अभियान का कार्यक्रम सुनिश्चित है।
बैठक में लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय, संयोजक कृष्ण बिहारी राय,ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह,विष्णु सिंह,सुरेश बिंद,शशिकान्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *