गाजीपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में बुधवार को जनपद न्यायालय के दसकक्षीय सभागार में “हिंदी दिवस” के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला जज सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में अनेक भाषा, जाति, धर्म के लोग रहते हैं। इस देश के लोगों का रिश्ता एक राज्य से दूसरे राज्य के साथ जुड़ा हुआ है जैसे व्यापार और संस्कृति के कारण हम सभी लोग एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं और इसके साथ उन सभी के बीच सही प्रकार के व्यवहारिकता को कायम रखने के लिए एक ऐसी भाषा होनी चाहिए जो सबको समझ में भी आये और सबको आसान भी हो। हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जो लिखने, बोलने तथा समझने में सरल भाषा है। हिंदी दिवस इसलिए मनाया जाता है कि हिंदी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो तथा सम्मान हो, क्योंकि यही हमारी पहचान है और स्वाभिमान है। हिन्दी हमारे देश की संस्कृति एवं संस्कारों का प्रतिबिम्ब है तथा राष्ट्र की एकता, अखण्डता व बंधुत्व के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा की महानता होनी चाहिए।