गाजीपुर। बेसो नदी के रमणीय तट पर स्थित आध्यात्मिक जगत में प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम मठ के 26वें पीठाधीश्वर व जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन द्वारा श्रावण प्रतिपदा से किए जा रहे चातुर्मास महानुष्ठान की पूर्णाहुति दस सितंबर शनिवार को हवन पूजन और वृहद भंडारा के साथ की जाएगी। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से आने वाले शिष्य श्रद्धालु व संत महात्मा उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि अध्यात्म जगत में एक तीर्थ स्थल के रूप में विख्यात लगभग साढ़े सात सौ वर्ष से भी अधिक प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम मठ के 26वें पीठाधीश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति द्वारा सिद्धपीठ की गद्दी पर आसीन होने के साथ ही अपने गुरुजनों की प्रेरणा से व उनके ही मार्ग का अनुसरण करते हुए चातुर्मास अनुष्ठान का संकल्प लिया गया। इस कड़ी में वह देश के कोने-कोने में स्थित भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग स्थानों पर प्रवास कर इस अनुष्ठान को पूरा कर चुके हैं। यही नहीं उन्होंने नेपाल की धरती पर स्थित पशुपतिनाथ भगवान मंदिर व अन्य तीर्थ स्थलों पर अपना चातुर्मास अनुष्ठान पूरा किया है। फिलहाल उनके द्वारा पिछले कुछ वर्षों से सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर ही चातुर्मास अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। गुरु पूर्णिमा पर गुरुपूजा के साथ शुरू हुए इस अनुष्ठान की पूर्णाहुति भादों पूर्णिमा के अवसर पर 10 सितंबर को होगी। पूर्णाहुति पर जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन होगा, वहीं सत्संग सभा में संतों व प्रबुद्धजनों का उद्बोधन होगा। तदोपरांत लोग पुण्य लाभ की कामना के साथ वृहद भंडारा से महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके निमित्त महामंडलेश्वर के निर्देशन में सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …