सनातन धर्म विश्व के लिए कल्याणकारी-महंत भवानी नंदन यति

गाजीपुर। जनपद स्थित सिद्धपीठ हथियाराम मठ पीठाधीश्वर व जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज का आविर्भाव दिवस हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सिद्धपीठ पर शनिवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि जन्म उत्सव के प्रति मेरा कोई उत्साह नहीं लेकिन श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करना मेरे जीवन का सौभाग्य है।
उन्होंने कहाकि आज के दिन मुझे आप सभी श्रद्धालुओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह मेरे लिए सौभाग्य का दिन है, जिस दिन मैं आप लोगों से आशीर्वाद प्राप्त करता हूं। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से सिद्धपीठ से जुड़े शिष्यगण उपस्थित रहे। गुरु महिमा पर प्रकाश डालते हुए श्री यति जी महाराज ने कहाकि यदि भगवान भी कुछ समय के लिए नाराज हो जाए तो आपका भला हो सकता है लेकिन शर्त यह होनी चाहिए कि आपका गुरु आपसे प्रसन्न रहे। उन्होंने कहाकि सनातन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो विश्व का कल्याण हो के ध्येय वाक्य पर विश्वास करता है। भारत देश ऋषि व कृषि दो प्रथाओं को लेकर बना है। यहां की महत्ता रही है की ऋषि कार्य से जहां भगवान राम के अवतार हुए वहीं कृषि कार्य से माता सीता की उत्पत्ति हुई। इस तरह से ऋषि व कृषि परंपरा के मिलन से ही भगवान राम सीता का धरती पर अवतार हुआ है। भारत राष्ट्र में कृषि व ऋषि की प्रधानता को नकारा नहीं जा सकता और बगैर इनके रामराज्य की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर अपना 27 वां चातुर्मास महायज्ञ आयोजित कर रहे श्री यति जी महाराज ने कहाकि सिद्धपीठ की पवित्र भूमि पर चातुर्मास महायज्ञ का सौभाग्य किसी भी संत को सिद्ध बना देता है। वृद्धम्बिका देवी की कृपा से यहां के कण कण में भगवान है। लगभग 700 वर्ष प्राचीन इस तपस्थली पर सिद्धसंतों के तप का प्रकाशपुंज है जहां लकवा जैसे असाध्य रोग से ग्रसित लोग भी दर्शन पूजन कर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घरों को प्रस्थान करते हैं। इसी मिट्टी पर यज्ञ पूजन करना मेरे जीवन का सौभाग्य है।
इस अवसर पर आचार्य सुरेश जी डॉ आचार्य संजय जी, आचार्य चित्रसेन जी, आचार्य उपाध्याय जी, डॉ रत्नाकर त्रिपाठी, संत देवराहा बाबा, मानस कथाकार डॉ मंगला सिंह, गाजीपुर आरएसएस प्रचारक प्रेम सागर जी, काशी जिला प्रचारक डॉ. सुरेश, विभाग कार्यवाह आनंद मिश्रा, विजयशंकर राय, शारदानन्द राय उर्फ लुटूर राय, वरुण सिंह, सुरेंद्र यति, कपिलदेव सिंह, राजेन्द्र सिंह, आनन्द मिश्रा, जंगीपुर विधायक वीरेन्द्र यादव, रमेश यादव, विपिन सिंह, सन्तोष यादव, डॉ. रत्नाकर त्रिपाठी, डॉ. अमिता दूबे, अजीत सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *