गाजीपुर।समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर शनिवार को हुई। इस बैठक में सदस्यता अभियान, नगरपालिका चुनाव और बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं आदि पर चर्चा की गयी। बैठक में कार्यकर्ताओं ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों में फ़ैल रहे संक्रामक रोगों पर चिंता व्यक्त करते हुए इन इलाकों में टीकाकरण,दवा का छिड़काव करने के साथ साथ बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों के नुकसान की भरपाई हेतु जिला प्रशासन से मुआवजा देने तथा पशुओं को चारा उपलब्ध कराने की भी मांग किया गया। कम वर्षा होने के कारण गाजीपुर को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की भी मांग जिला प्रशासन से की गयी ।इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका चुनाव में सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह देने की भी मांग किया।
बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर 5सितम्बर को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया।
इस बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि मंहगाई और बेरोज़गारी तथा जनाक्रोश और गिरती साख से जनता का ध्यान हटाने के लिए विरोधी दलों के नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितना वक्त यह सरकार विरोधी दलों के नेताओं को तंग करने और उनसे बदला लेने में लगा रही है उतना वक्त जनसमस्याओं को हल करने में लगाती तो देश और समाज का बहुत कुछ भला हो जाता। उन्होंने कहा कि ब्रितानी हुकूमत हो ,चाहे इंदिरा जी की तानाशाही हुकूमत ,चाहे मोदी जी का दमनपूर्ण शासन समाजवादी न किसी के सामने झुके हैं और न झुकेंगे ।भाजपा सरकार यह समझती है कि उत्पीड़न और दमन करने पर समाजवादी उनके सामने घुटने टेक देंगे तो यह उनकी गलतफहमी है । दुनिया उनके सामने भले ही झुक जाये समाजवादी उनके सामने झुकने वाले नहीं ।आज देश की दशा और दिशा अत्यंत दयनीय है। चारों तरफ अराजकता का बोलबाला है। मजदूर, किसान ,नौजवान ,व्यापारी, महिला ,शिक्षक छात्र सभी पीड़ित हैं। मंदिर -मस्जिद के नाम पर देश को बांटने की साज़िश हो रही हैं। जनता के बुनियादी मुद्दों के स्थान पर झूठे एवं मनगढ़ंत मुद्दों के जाल में देशवासियों को फंसाया जा रहा है। यह सरकार पूरी तरह से जनविरोधी साबित हुई है।विधायक जै किशुन साहू
ने युवाओं से भाजपा सरकार के खिलाफ लामबंद होने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की अग्नि वीर योजना नौजवानों के साथ धोखा है। खासकर पुर्वांचल के नौजवानों की जिनकी फौज में सबसे ज्यादा भागीदारी रहती है। उन्होंने तत्काल इस योजना को निरस्त कर फौज की पुरानी नौकरी को बहाल करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा बन चुकी है। इस सरकार का रवैया तानाशाही पूर्ण है।यह सरकार जनता के हित को दरकिनार कर मनमाने फैसले ले रही हैं। इस सरकार का सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा हो गया है। प्रेस भी भाजपा के पूंजीपति मित्रों के नियंत्रण में है। मीडिया अपनी जिम्मेदारी मानते हुए सरकार से सवाल नहीं कर रही है बल्कि उसके कसीदे पढ़ रही है । उन्होंने कहा कि यदि इस सरकार को बेदखल नहीं किया गया तो न लोकतंत्र बचेगा न संविधान।
सदस्यता अभियान के प्रभारी राजेश कुशवाहा ने सभी कार्यकर्ताओं से जल्द से जल्द सदस्यता कांपी जमा करने की अपील किया। उन्होंने तन मन से सभी कार्यकर्ताओं से तन मन से जुटने का आह्वान किया और कहा कि सदस्यता अभियान पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण काम है। इस कार्य में कोताही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जितने अधिक सदस्य बनायें जायेंगे पार्टी उतनी ही बड़ी होगी।
बैठक के अंत में अट्हठा गांव में हुई नौका दुर्घटना में डूबे और आकाशीय बिजली से सोफीपुर गांव में में लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना भी व्यक्त किया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से निजामुद्दीन खां, गोपाल यादव,देवचंद आजाद, रविन्द्र प्रताप यादव, आत्मा यादव , अशोक बिन्द, अरुण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश यादव,चन्द्रिका यादव, अतीक अहमद राईनी, गोवर्धन यादव, राजेंद्र यादव, भानु यादव, परशुराम बिंद, कमलेश यादव,असलम खां, विभा पाल,कंचन रावत, पूजा गौतम, राजेश गोंड़, विजय शंकर यादव, राजकिशोर यादव, रामाशीष यादव, अशोक यादव,रिषु यादव, गोविंद यादव,शेर अली राईनी, अरुण यादव,लल्लन राय आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।
