गाजीपुर।केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी गाजीपुर लोकसभा प्रवास के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने सदर ब्लॉक के जैतपुरा दलित बस्ती में भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के साथ ग्रामीणों से घर घर जनसंपर्क किया। सेवानिवृत्त पुलिस उप निरीक्षक कान्ता राम के घर जलपान कर उनके परिजनों से औपचारिक भेंट कर वहीं आयोजित जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के समृद्धि और जन जन के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है।उन्होंने बाढ़ की विभिषिका पर कहा कि सरकार लोगों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से करने के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर ग्रामीण महिला पुरुषों ने मंत्री से खुलकर बात चित करते हुए अपनी समस्याओं को बताया और मंत्री ने उसके समाधान का भरोसा जताया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह,सुशील उपाध्याय, कृष्ण बिहारी राय,रामनरेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय,सुरेश बिंद,अच्छे लाल गुप्ता, गोपाल राय, शैलेश राम,प्रधान पंकज सिंह,मुरली कुशवाहा, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता,काशी चौहान, उदयप्रताप सिंह,अरविन्द सिंह,चंदन बिंद,नीतीश दूबे आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …