हर घर तिरंगा, हर घर सुरक्षा-नारे के साथ फहराया तिरंगा

गाजीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने का जबरदस्त उत्साह रहा।सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ददरीघाट के सिध्दार्थ टावर में स्थित एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के एरिया मैनेजर आशुतोष गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।राष्ट्र गान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।


इस मौके पर एरिया मैनेजर आशुतोष गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से अमृत महोत्सव के दौर में देश बुलंदियों को छू रहा है ठीक वैसे ही एसबीआई लाइफ को संपूर्ण भारत में शिखर पर स्थापित करना है।इसके लिए हम सभी को शपथ लेकर कार्य करना है।शाखा प्रबंधक अरुण उपाध्याय ने कहा कि अमृत महोत्सव के अवसर पर देश का नारा था हर घर तिरंगा।हमारा नारा है हर घर तिरंगा, घर घर सुरक्षा। हमारी सुरक्षा आर्थिक होगी।पूर्वांचल के इस पिछड़े जनपद में अधिकांश लोग अभी बीमा कवरेज से बाहर हैं।हमारी कोशिश हो कि सभी को बीमा की सुरक्षा मिले।जिससे परिवारों को आर्थिक आजादी मिले।
इस मौके पर प्रमुख लोगों में नजम आमिर, पंकज राय, अखिलेश राय, अश्विनी श्रीवास्तव, अभिषेक दूबे, विकास सिंह, मुहम्मद सुहैल, नेहा कुमारी, मंजू देवी, कमल श्रीवास्तव, संजीव चौहान, मनोज यादव, धर्मेंद्र प्रजापति, राजकुमार कुशवाहा, जटाशंकर पांडेय आदि मौजूद रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *