कर्नल एम एन राय को याद किया तिरंगा यात्रियों ने

गाजीपुर।आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस” के आगमन पर सम्पूर्ण देश में अमृत महोत्सव का आयोजन” किया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय डेढ़गांवां क्षेत्र-रेवतीपुर के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रधानाध्यापक अरुण कुमार राय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई।भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, इन्कलाब जिन्दाबाद- जिंदाबाद जिंदाबाद, हर हर तिरंगा- हर घर तिरंगा, आजादी का अमृत महोत्सव-अमर रहे अमर रहे, सारे जहां अच्छा-हिन्दुस्तान हमारा, आजादी का पर्व है-अपने देश पर गर्व है, शहीद कर्नल एम.एन. राय अमर रहें-अमर रहें अमर रहें इत्यादि नारों के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी। प्रभातफेरी ग्राम सभा से हो कर मुख्य मार्ग पर स्थित शहीद कर्नल एमएन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण व नारों के उद्घोष के पश्चात समाप्त हुई। उक्तस्थल पर पहुंचने के पश्चात सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार राय ने कर्नल एमएन राय के व्यक्तित्व के बारे में अपने वक्तव्य द्वारा बच्चों को अवगत कराया । उन्होंने छात्रों को बताया कि किस प्रकार वे देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दिए थे । खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति गोयल ने बच्चों को आजादी का महत्व, स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु क्रांतिकारियों के बलिदान के बारे में बताया। ग्राम प्रधान राधेश्याम राय ने श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात शहीद एम.एन. राय के बाल्यकाल से ही देश प्रेम के जज्बे के बारे में अवगत करवाया। रेवतीपुर ब्लाक के ए आर पी योगेंद्र पटेल ने आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने वक्तव्य द्वारा बच्चों को अभिसिंचित किया। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक अखिलेश कुमार, प्रफुल्ल कुमार राय, प्रवीण वर्मा, बाबूलाल सिंह, विनीत प्रकाश, अभिषेक कुमार यादव, शुभम यादव, शिक्षामित्र रुकमणी राय ने पुष्प चढ़ाकर अमर शहीद एम. एन. राय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अमर शहीदों को याद किया। अंत में बच्चों द्वारा राष्ट्रगान के पश्चात उन्हें पुनः विद्यालय पहुंचा कर कार्यक्रम समाप्त किया गया।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *