एंबुलेंस में हुआ प्रसव

ग़ाज़ीपुर। प्रदेश सरकार के द्वारा चलने वाली निशुल्क एंबुलेंस योजना लोगों को जिंदगी देने के साथ ही अब नवजात को इस दुनिया में लाने में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। कुछ ऐसा ही वाकया हुआ सदर ब्लाक के सकरा गांव में । जब गांव की एक प्रसव पीड़ित गर्भवती को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुआ और एंबुलेंस से लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चली। लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के बाद एंबुलेंस के अंदर परिजन और ईएमटी के सहयोग से एंबुलेंस के अंदर प्रसव कराया गया।

108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि सदर ब्लाक के सकरा ब्लॉक से 108 नंबर पर कॉल आया। जिसके बाद इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल रामनाथ और पायलट वाहिद खान के द्वारा बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस लेकर पहुंचा गया। जहां से प्रसव पीड़ित रीनू पत्नी अवधेश को तत्काल एंबुलेंस में लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल और पायलट के सहयोग व परिवार की महिलाओं के सहयोग से एंबुलेंस के अंदर ही गर्भवती का प्रसव कराया गया। जिसके पश्चात दोनों को जिला महिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डाक्टरों ने दोनों को स्वस्थ्य बताया।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *