ईडी ने सोनिया गांधी से की पूछताछ, तो कांग्रेसियों ने सौंपा पत्रक

गाज़ीपुर। बीजेपी सरकार विपक्षी राजनैतिक दलों को परेशान करने के लिए अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रही है।इसी के परिणामस्वरूप भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्रीमती सोनिया गांधी को भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड के झूठे केस में पूछताछ के लिए बुलाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर विपक्ष को परेशान करना इनकी नियत बन गयी है। इसे तत्काल बंद किया जाना स्वस्थ लोकतंत्र की गरिमा हेतु आवश्यक है।राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया। इसके पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन कर मौजूदा बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किया। इस मौके पर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार सदर अभिषेक राय ने पत्रक लिया और उचित माध्यम से महामहिम तक भेजने की बात कही। इस मौके पर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष लाल साहब यादव ने कहा कि मोदी सरकार जिस प्रकार से संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग राजनीतिक स्वार्थपूर्ति के लिए कर रही है, वह स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा है।पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी की अध्यक्षा को सत्ताधारी दल के नेता परेशान करने की नीयत से पूछताछ करवा रहे हैं, उन्होंने कहा सत्य पराजित नहीं हो सकता, जनता सब समझ रही है और जल्द ही इस घमंडी सरकार का घमंड चूर होगा।

इस अवसर पर प्रमुख रुप से अजय कुमार श्रीवास्तव , राजेश गुप्ता , चंभित राम, कैलाशपति कुशवाहा , आशुतोष गुप्ता, माधव कृष्ण , मनीष राय , अनुराग पांडे, शबीहुल हसन, आदिल अख्तर, इरफान अहमद खान, ओम प्रकाश पासवान , अवधेश साहू, कृष्णा तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *