हमें अपने पूर्वजों की शहादत पर गर्व -अजय राय

गाजीपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय रविवार को मुहम्मदाबाद के शहीद पार्क में आयोजित अष्ट शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उनका गाजीपुर में कई जगह गाजा बाजा और फूल माला से नागरिक अभिनंदन और स्वागत भी हुआ। शहीद पार्क में पहुंचकर अजय राय ने अष्ट शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शहीद समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भले ही हमें आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली हो लेकिन महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन के नारे को बुलंद करते हुए शेरपुर गांव के अमर शहीद शिव पूजन राय की अगुवाई में हजारों लोगों ने मिलकर यहां इसी तहसील पर आज ही के दिन 18 अगस्त 1942 को भारत माता की जय और अंग्रेजों भारत छोड़ो के नारों के साथ तिरंगे को तहसील भवन की छत पर फहराया था। और उसे फहराने में आठ लोगों ने अपनी जान दे दी थी। लोगों की एकता और जन आंदोलन को देखते हुए अंग्रेज और उनके सिपाही यहां से भाग खड़े हुए थे। इसी शहीदी धरती का मैं भी हूं। आज मुझे अपने इन पूर्वजों पर गर्व है, और आज उन्ही वीर सपूतों को नमन करते हुए मुझे फख्र महसूस हो रहा है। शहीद स्मारक समिति के पदाधिकारी और कांग्रेस पार्टी के सचिव आनंद राय ने भी अष्ट शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इन शहीदों का पैतृक गांव शेरपुर में भी स्मारक बना है आज पहले वहां तिरंगा फहराकर पुष्पांजलि अर्पित किया गया और फिर यहां पर इन शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित है। उन्होंने बताया कि आज भी वो तिरंगा यादगार के रूप में यहां रखा हुआ है।

जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से डा. शिवपूजन राय सहित शहीद सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उनके परिजनों को सम्मान देते हुए उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता की बधाई दी। कार्यक्रम के बाद अजय राय के साथ सभी कांग्रेस जन प्रदेश सचिव आनंद राय के घर हरिहरपुर भी गए और कार्यकर्ताओं से एक अनौपचारिक बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वापस वाराणसी के लिए प्रस्थान कर गए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ,प्रदेश सचिव आनंद राय, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, रविकांत राय ,मारकंडे सिंह, राघवेंद्र पाठक ,लाल साहब यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिंह ,राघवेंद्र ,महबूब निशा ,चंद्रिका सिंह ,हामिद अली, विद्याधर पांडे, आशुतोष गुप्ता, अयूब अंसारी ,शंभू कुशवाहा, दिनेश राम, जितेंद्र बिन्द, शबीहूल हसन ,अजय दुबे, इरफान खान, रागीब बेग, रमाकांत यादव, जलालुद्दीन, सतीश उपाध्याय, राजेश गुप्ता, आलोक यादव, श्याम सुंदर जायसवाल, निर्मल यादव, हनीफ, सदानंद गुप्ता, लखन श्रीवास्तव, विपुल विनायक मिश्रा, हर्ष पांडे , राकेश राय, माघव कृष्ण, अखिलेश यादव, सतिराम आदि रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …