बेहतर काम करने वाले सम्मानित

गाजीपुर। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की खुशी में हर कोई सराबोर नजर आ रहा था। शासन की तरफ से हर घर तिरंगा अभियान के तहत पूरा इलाका तिरंगा मय हो गया था । ऐसे में आमजन के इमरजेंसी में कार्य आने वाली 102 और 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी स्वतंत्रता दिवस पर जिला अस्पताल स्थित अपने कार्यालय पर झंडा रोहण करने के पश्चात एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया । इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 102 और 108 एंबुलेंस के पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को सम्मानित भी किया।
102 और 108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत संचालित गोरा बाजार स्थित जिला अस्पताल जिसमें 102 और 108 एंबुलेंस का कार्यालय भी स्थित है। इस कार्यालय पर जनपद के समस्त एंबुलेंस के पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशियों में एक दूसरे बधाई देने के साथ ही साथ मिठाई खिलाकर सभी का मुंह मीठा किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 102 और 108 एम्बुलेंस लगातार आमजन के गंभीर परिस्थितियों में सहायक बनता है। जिसमें पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इन लोगों के क्विक रिस्पांस के चलते बहुत सारे मरीजों को पास के स्वास्थ्य केंद्र या फिर हायर सेंटर बीएचयू वाराणसी तक पहुंचाकर उन्हें नई जिंदगी भी देने का काम किया है। इतना ही नहीं कई बार तो गर्भवती महिलाओं की अस्पताल पहुंचने से पूर्व एंबुलेंस के अंदर प्रसव पीड़ा बढ़ने पर उनका प्रसव भी कराया जा चुका है । ऐसे ही इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलटों को भी स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्य से हमारे कर्मचारी के कार्य करने का हौसला बढ़ता है। जिससे गंभीर मरीज की जान बचाई जाती है। उन्होंने बताया कि जनपद में 108 एंबुलेंस की संख्या 37 और 102 एंबुलेंस की संख्या 44 है जिसके माध्यम से लगातार मरीज को सेवा दी जा रही है।

इस मौके पर संदीप चौबे, अखंड प्रताप सिंह, अरविंद कुमार ,वाहिद खान, रामनाथ ,राजेश ,संजय खरवार ,विशाल, हरिओम ,विपिन ओझा, संतोष ,शशि भूषण, बृहस्पति रमेश चंद्र ,अजय अजीत, रमाशंकर, राम लखन, रंजीत ,राकेश ,शिवम सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …