गाजीपुर: जनसुनवाई में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें – नवागत एसपी 

गाजीपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीयों, थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन परिसर में परिचात्मक मीटिंग की गई।लोगों को निर्देश दिया गया कि जनसुनवाई में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें और अधिक से अधिक लोगों की सुने, दोनों पक्षों को सुनें उसके बाद उसका समाधान करें। शराब तस्करी व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के अपराध बंद होने चाहिए। किसी भी दशा में मादक पदार्थों की तस्करी ना हो गैंगेस्टर एक्ट में प्रभावी कार्यवाही हो तथा 14 (1) जब्तिकरण की भी कार्यवाही हो। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी गुंडा गैंगस्टर एनएसए इत्यादि की कार्रवाई प्रभावी ढंग से की जाए। महिलाओं के उत्पीड़न संबंधी अपराधों पर लगाम लगाया जाए। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर महोदय द्वारा सभी लोगों को सतर्क रहने हेतू निर्देशित किया गया एवं पीस कमेटी की मीटिंग हेतु निर्देशित किया गया। पीस कमेटी मीटिंग के साथ-साथ मोहल्ला मीटिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर दिया जाय। एंटी रोमियो अभियान को और अधिक ढंग से प्रभारी बनाकर कार्य किया जाए।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *