शिक्षक हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं


गाजीपुर। शिक्षक हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी। शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए जैसे भी संघर्ष करना होगा किया जाएगा। यह कहना है प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय का। वह शुक्रवार को जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह और अन्य शिक्षक साथियों संग जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की मांग किए। पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय, निःशुल्क चिकित्सा व्यवस्था, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण आदि के लिए उच्चाधिकारियों के उदासीनता बरतने पर नाराजगी जताई। मालूम हो कि बीते दो नवंबर और 23 नवंबर को शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण पत्र दिया गया था। जिसमें कतिपय शिक्षकों के समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया, परन्तु कुछ शिक्षकों की समस्याएं कार्यालय में लम्बित है, जिनका निस्तारण शीघ्राति शीघ्र कराने की मांग की गई।
मुख्य मांगों में तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान, एनपीएस अध्यापकों के खातें में उनकी धनराशि प्रदर्शित नहीं, प्रेमलता राय का वेतन निर्धारण, मोहन सिंह यादव पदोन्नति की पत्रावली, लक्ष्मण जायसवाल एकल स्थानान्तरण पत्रावली, पुष्कल तिवारी के चयन वेतनमान की पत्रावली कार्यालय में लंबित है।
शिक्षक/शिक्षणेतर कर्मचारियों के प्रकरण को यथाशीघ्र निस्तारित करने की मांग की। इस दौरान राणाप्रताप सिंह, कुँवर अविनाश गौतम, ओमनारायण राय, रविन्द्र नाथ तिवारी, घनश्याम राय, राजेश पाण्डेय, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …