भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सभी ब्लाकों पर धरना प्रदर्शन कर दिया सौंपा ज्ञापन


गाजीपुर।कांग्रेस ने उत्पीड़न के खिलाफ सभी ब्लाकों पर धरना प्रदर्शन कर संबंधित अधिकारी को ज्ञापन दिया।राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने विरोधियों को परेशान करने के लिये संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में बार-बार ईडी द्वारा बुलाकर परेशान किया जा रहा है। कार्यवाहकअध्यक्ष लाल साहब यादव ने कहा कि जबकि इस मामले की जांच पहले भी हो चुकी है लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसे हवा दी जा रही है।इसी प्रकार दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस के नेताओं के साथ मारपीट किया जाना व उन्हें निरुद्ध किया जाना भी गलत है।आल इंडिया कांग्रेस के मुख्यालय में घुसकर पुलिस द्वारा मारपीट किया जाना भी निंदनीय है। जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि इस प्रकार की उत्पीड़न की कार्रवाई पर तुरंत रोक लगे , तथा अग्नि पथ योजना तत्काल रद्द की जाए ।कांग्रेसी कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीक़े से अपनी बात जनता के सामने रखते रहेंगे हम लोकतंत्र के ताने-बाने को नष्ट नहीं होने देंगे।
अतः महामहिम महोदय से मांग की जाती है कि इसपर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिये।
उक्त प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश पति कुशवाहा ,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह , अजय कुमार श्रीवास्तव, सुमन चौबे, उषा चतुर्वेदी ,माधव कृष्ण ,ओमप्रकाश पांडे ,आशुतोष गुप्ता, नीतीश कुमार ,अखिलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

  

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *