नम आंखों से शहीद गांव ने अपने शहीद को किया विदा

गाजीपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सड़क टोला गांव में गश्त के दौरान शहीद हुए अखिलेश राय का शव शनिवार की सुबह 10 बजे उनके पैतृक गांव शेरपुर खुर्द पहुंचा। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।उनका अंतिम संस्कार शेरपुर गंगा घाट श्मशान पर बीएसएफ के जवानों ने गार्ड आफ आनर देकर अंतिम सलामी दी। शहीद जवान के बेटे अतुल कुमार राय एवं उनके अग्रज अंजलेश राय ने मुखाग्नि दी। शहीद जवान की अंतिम यात्रा में सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक दलों के लोग हुए शामिल। श्रध्दांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी, अभिनव सिन्हा, कृष्ण बिहारी राय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, आनंन्द राय मुन्ना, पियूष राय, लल्लन राय, ओमप्रकाश राय मुन्ना, राजेश राय बागी, मनोज राय, अनिल राय, रबीन्द्र राय,दुर्गा राय, आनंद सांकृत्य ,अनुज राय, शशांक शेखर राय, सतीश राय,शेरपुर प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय,भांवरकोल प्रधान संघ अध्यक्ष इंद्रासन राय आदि प्रमुख रहे। इसके पूर्व तिवारीपुर मोड़ से बड़ी संख्या में दुपहिया वाहनों पर सवार युवकों ने अखिलेश राय अमर रहें,भारत माता कि जय,जब तक सूरज चांद रहेगा, अखिलेश राय का नाम रहेगा आदि नारों के साथ पार्थिव शरीर को लेकर शहीद के पैतृक निवास शेरपुर खुर्द पहुंचे ।

राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि
गाजीपुर। अखिलेश राय छत्तीसगढ़ जिला काकेर में बीएसएफ की 47वी बटालियन में तैनात हेड कांस्टेबल अखिलेश राय संयुक्त दल की गश्ती के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट में शहीद हो गए थे। शनिवार को उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव शेरपुर खुर्द में लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बीएसएफ जवान के पार्थिव शरीर के साथ आए बीएसएफ के जवानों ने आसमान में गोलियां दाग कर हेड कांस्टेबल अखिलेश राय को अंतिम सलामी दी और बेटे अतुल कुमार राय ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …