साहित्य चेतना समाज की प्रतियोगिता में बच्चों ने की हिस्सेदारी

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में नगर के महुआबाग स्थित आदर्श इण्टर काॅलेज में हिन्दी सुलेख व श्रुतलेख,अंग्रेजी सुलेख व श्रुतलेख,सामान्य हिन्दी ज्ञान एवं सामान्य अंग्रेजी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।नगर सहित सुदूर ग्रामीण अंचल के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।कनिष्ठ वर्ग के अन्तर्गत कक्षा 4 से 6,मध्यम वर्ग में कक्षा 7 व 8,ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा 9 व 10 एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग हेतु ‘वृक्ष धरा का भूषण-करते दूर प्रदूषण’,मध्यम वर्ग हेतु ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ ,ज्येष्ठ वर्ग हेतु ‘स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा’ एवं वरिष्ठ वर्ग हेतु ‘हमारी धरोहर-हमारी पहचान’ विषय निर्धारित किया गया था। दिये गये इन विषयों पर प्रतिभागियों ने रंग का प्रयोग करते हुए अपनी तूलिका चलाकर ऐसा सुन्दर व आकर्षक चित्रांकन किया,जो देखते ही बनता था।
संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को मार्च 2024 में आयोजित संस्था के 39वें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं ‘गाजीपुर गौरव’ सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव-2024) में स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। संगठन सचिव/प्रतियोगिता प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि सामान्य ज्ञान,गणित एवं निबन्ध प्रतियोगिता आदर्श इण्टर काॅलेज महुआबाग,मार्टर मेमोरियल स्कूल जंगीपुर एवं नेहरू विद्यापीठ इण्टर काॅलेज रेवतीपुर में 17 दिसम्बर को होगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था अध्यक्ष डाॅ.रविनन्दन वर्मा,सचिव हीरा राम गुप्ता,शशिकांत राय, राजीव मिश्र,आनन्द प्रकाश अग्रवाल,वीरेन्द्र चौहान,हर्षित श्रीवास्तव,डाॅ.संतोष तिवारी,डाॅ.ॠचा राय,कन्हैया पाल,सहजानन्द राय,मृत्युंजय राय,अरविन्द श्रीवास्तव,डॉ0राजीव मिश्रा,राजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …