जनपद न्यायालय में गांधी, शास्त्री जयंती पर कार्यक्रम

गाजीपुर।महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में जनपद न्यायालय के दसकक्षीय सभागार में प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्र प्रकाश तिवारी द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष में संजय कुमार यादव-प्रथम, अपर जनपद न्यायाधीश , राकेश कुमार- विशेष न्यायाधीश पाक्सो, स्वप्न आनन्द सिविल जज वरिष्ठ संवर्ग एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान 02.10.2023 से 08.02.2023 तक का शुभारंभ किया गया एवं जनमानस को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदानों एवं उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया गया। साथ ही साथ उनके द्वारा जनहित में किये गये कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। श्री दीपेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता अभियान दिनांक 02.10.2023 से 08.02.2023 के अवसर पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, महुआबाग, से हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया गया। स्वप्न आनन्द सिविल जज वरिष्ठ संवर्ग द्वारा महात्मा गांधी जी के बारे में अपने विचार कविता के माध्यम से प्रस्तुत किये गये तथा विद्वान अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण द्वारा भी दोनों महापुरूषों के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …