देश आजीवन कर्जदार रहेगा गांधी, शास्त्री का

गाजीपुर । आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं नए भारत के सम्मान एवं स्वाभिमान को विश्व पटल पर रेखांकित करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्री चित्रगुप्त वंशीयसभा ददरी घाट के पदाधिकारियों ने जन सहभागिता के साथ नगर के क्रमशः आम घाट पार्क एवं शास्त्री नगर चौराहे पर स्थित मूर्तियों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।इस अवसर पर स्थानीय ददरी घाट स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर के परिसर में संस्था के सभागार में एक समारोह का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई में जिस प्रकार पूरे देश को एकजुट करने का काम महात्मा गांधी ने किया था, उसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश सेवा की । जवानों एवं देश के किसानों के प्रति सम्मान एवं स्वाभिमान का निर्माण किया था जिसकी बदौलत ही आज भारत अपने पड़ोसी देश के बीच ही नहीं विश्व पटल पर एक ताकतवर देश के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल हुआ है। हम सभी देशवासी उन दोनों महापुरुषों के प्रति आजीवन कर्जदार रहेंगे ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट आनंद शंकर श्रीवास्तव तथा संचालन मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व प्राचार्य डॉ रमाशंकर लाल एवं पूर्व प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव एडवोकेट ,नीरज श्रीवास्तव , शिव शंकर सिन्हा, प्रमोद सिन्हा, सुनील दत्त श्रीवास्तव, विभोर श्रीवास्तव, भूपेंद्रश्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव ,दुर्गेश श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव ,अरुण श्रीवास्तव चुन्नू ,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव गुरुजी, मनोज श्रीवास्तव, अभय आनंद, सुशील वर्मा सोनू, प्यारे मोहन ,आनंद वर्मा, मनोज उर्फ राजू ,मुनेंद्र श्रीवास्तव, अरविंद झुन्ना आदि लोग उपस्थित थे ।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …