किसी ने विकास भवन से पेड़ काटा, किसी ने लगाया

गाजीपुर। विकास भवन के प्रांगण में और मेन गेट पर पर सहित दो हरिशंकरी का पेड़ लगाकर लगाया गया।
वन महोत्सव के महीना में विकास भवन के सुंदरीकरण के नाम पर हरिशंकरी के पेड़ की छंटाई सहित कदम के पेड़, नीम, सागवान, हरसिंगार, चिकवन, सहित लगभग 22 से 23 पर जुलाई के महीना में काट दिए गए थे। जिसको लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा 1 अगस्त को एक दिवसीय सत्याग्रह के माध्यम से विरोध किया गया था।क्षजिसके क्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व पर्यावरण सामाजिक कार्यकर्ता उमेश चंद्र श्रीवास्तव, शिक्षक रणधीर सिंह यादव के नेतृत्व में विकास भवन के प्रांगण में एक और एक विकास भवन गेट के बाएं तरफ हरिशंकरी वृक्षों का रोपण किया गया l वृक्षारोपण के समय दिवाकर सिंह काकन,बबलू सिंह, गोपाल खरवार, रितेश सिंह ,संतोष जायसवाल, संतोष राय,इंद्रजीत, चंचल सिंह सोनू सहित आदि लोग मौजूद रहे l

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …