बुधवार तक हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता

गाजीपुर। सिविल बार संघ के सभागार में सोमवार को बैठक हापुड़ प्रकरण पर बार काउंसिल ऑफ उ0प्र0 के पत्र को लेकर हुई। जिसमें सिविल बार के अधिवक्ताओं द्वारा समर्थन करते हुए अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए । सिविल बार संघ के अधिवक्ताओं द्वारा अपनी मांगों को रखा गया । इसके बाद जुलूस के साथ अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
पत्रक में जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक हापुड़ का अविलम्ब स्थानान्तरण किया जाये ।
दोषी पुलिस कर्मियों जिन्होने बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया है तथा महिला अधिवक्ताओं को भी पीटने का कार्य किया है,उनपर मुकदमा दर्ज हो ।
प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरूद्व पुलिस ने मनगढ़न्त झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमें दर्ज किये हैं,उन्हें वापस (स्पंज) किया जाये।एडवोकेटस प्रोंटेक्शन एक्ट पारित कर तुरन्त प्रदेश में लागू किया जाये ।हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरन्त मुआवजा दिया जाये।
अधिवक्तागण अपेक्षा करते है कि हमारी उक्त मांगों पर गंम्भीरता पूर्वक विचार कर अति शीघ्र निर्णय लें और मांगो को मानें अन्यथा हम बार काउसिंल ऑफ उ0प्र0 के दिशा निर्देश पर आन्दोलन हेतु बाध्य होंगें साथ ही हम अधिवक्तागण 04 सितंबर से 06- सितंबर तक पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेगें। 06 सितंबर के बाद यदि मांगों को नहीं माना गया तो बार काउंसिल ऑफ उ0प्र0 के निर्देशानुशार अगले आन्दोलन के क्रम में कार्य किया जाएगा ।
पत्रक देने में सिविल बार अध्यक्ष सुधाकर राय व महासचिव रतन जी श्रीवास्तव, सुरेश सिंह,शशि ज्योति पाण्डेय, लियाकत अली, चन्द्रमोहन सिंह,अमित सिंह,श्री रामकृष्ण पाण्डेय, अजय सिंह,धीरेन्द्र नाथ सिंह,अभिमन्यु उपाध्याय, आत्मा यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, विवके पाण्डेय, राम अवतार राय,दुर्गेश राय,राजेश राय, तारिक सिद्दकी, राम प्रताप यादव, बृजेश राय, अशोक यादव अतिरिक्त उप जिलाधिकारी को पत्रक सौपा गया ।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …