देश में कुपोषण, भूखमरी की समस्या समाप्त

गाजीपुर ‌। भाजपा लोकसभा चुनाव संचालन समिति की आवश्यक बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय ने कहा कि भाजपा जिले के सभी विधानसभाओं में जीत सुनिश्चित करने के लिए सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रही है। उन्होंने कहा की देश में बुनियादी सुविधाएं मजबूत होने से भूखमरी और कुपोषण की समस्याएं समाप्त हो गई हैं। देश तेज़ गति से विकास की ओर अग्रसर है,सरकार आज लोगों के आवश्यक्ताओं के पूर्ति के लिए नहीं बल्कि अपेक्षाओं के पूर्ति का
लगातार प्रयास कर रही है।
लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने मंडल स्तर पर बूथ अध्यक्षों,आई टी सोशल मीडिया तथा मन की बात कार्यक्रम के संयोजकों के बैठक पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह निचली इकाई की महत्वपूर्ण बैठक है।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा संगठन सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के बल पर पूरी तरह से हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने सांगठनिक ढांचे को मजबूत कर रही है वैसे तो भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार जनता के बीच अपनी उपस्थिति बनाए रखी है।
बैठक में लोक सभा विस्तारक रवि प्रकाश, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह, रामनरेश कुशवाहा,डा मुराहू राजभर,अजय उपाध्याय,मनोज सिंह,अमरेश गुप्ता, बृजनंदन सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, रामराज बनवासी, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,कार्तिक गुप्ता आलोक शर्मा,शनि चौरसिया सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *