शुरू हुआ सत्याग्रह तो मनाने पहुंचे अधिकारी,15अगस्त तक स्थगित

गाजीपुर। विकास भवन में काटे गए 23 हरे पेड़ों में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से मंगलवार को प्रारंभ हुआ सत्याग्रह अधिकारियों से वार्ता के बाद स्थगित हो गया। जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, उप जिला अधिकारी निशांत उपाध्याय तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने धरना दे रहे कर्मचारी नेताओं से वार्ता किया।उनके आश्वासन पर विश्वास कर सत्याग्रह को 15 अगस्त तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
विकास भवन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सुबह 10 बजे से सत्याग्रह आंदोलन का प्रारंभ किया गया। विकास भवन के प्रांगण में स्थित हरे पेड़ों को काटे जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को 31 जुलाई को 24 घंटे अल्टीमेटम दिया गया था। मांग थी कि हरा पेड़ काटने में जो भी जिम्मेदार व्यक्ति है उसके ऊपर विधिक कार्यवाही की जाए। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 22 जुलाई से वन महोत्सव मनाया जा रहा है, और जनपद गाजीपुर के प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी हैं उन्हीं के प्रांगण से हरा पेड़ का काटा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसको राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष द्वारा मुख्य विकास अधिकारी सहित जिला प्रशासन से मांग किया जा रहा था कि दोषी के ऊपर कारवाई किया जाए। धरना स्थल पर रेंजर नम्रता सिंह पहुंच करके एफ आई आर की कॉपी दीं और सत्याग्रह कर रहे पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि 23 पेड़ काटे गए हैं उससे अधिक 46 पेड़ टी गार्ड सहित विकास भवन में 15 अगस्त तक लगाया जाएगा। वार्ता के दौरान दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि किसी भी अधिकारी के खिलाफ व्यक्तिगत आंदोलन नहीं होता है, उनकी नीतियों का विरोध किया जाता है। सत्याग्रह में आए सभी अधिकारी और कर्मचारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सत्याग्रह को स्थगित किया । सत्याग्रह में ओंकार नाथ पांडे, आलोक राय, विवेक सिंह शम्मी, अभय सिंह ,नागेश सिंह ,धर्मेंद्र सिंह, मांधाता सिंह, मनोज सिंह, मनोज यादव, प्रशांत कुमार, अमित कुमार, रवि सिंह, अजमत, कुंदन सिन्हा ,हरिशंकर ,राजेश कुमार ,रोशन लाल, जयप्रकाश, रफीउल्लाह ,हनुमान ,राम अवतार ,गोविंद, गोपाल खरवार, आशुतोष आदि मौजूद रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *