काम-महंगाई दोनों बढ़ी,वेतन नहीं

गाजीपुर।अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश (सम्बद्धता citu) के प्रदेश कमेटी के आवाहन पर जनपद में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं ने सरजू पांडेय पार्क में धरना कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वंदना सिंह ने बताया कि भारत में कुपोषण की गम्भीर समस्या है। जिसके खात्मे के लिए आईसीडीएस की स्थापना की गई, किंतु सरकारें इस महत्वपूर्ण योजना की उपेक्षा करती रही हैं। गलत नीतियों की वजह से इस स्कीम का अस्तित्व समाप्त होता दिख रहा है।आईसीडीएस के बजट में कटौती, धन की कमी के कारण पोषण माह, पोषण वाटिका आदि गतिविधियों का खर्च आंगनवाड़ी कर्मचारियों द्वारा वहन किया जा रहा है।प्री प्राइमरी के नाम पर काम का बोझ बढ़ाना, और मानदेय न बढ़ाना, बिना कोई फंड / पेंशन दिए सेवा समाप्त करना आदि ऐसे बहुत से कदम सरकार उठा रही है जिससे आंगनवाड़ी व सहायिकाएं लगातार शोषण का शिकार हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि हम आंगनवाड़ी, मिनी आंगनवाड़ी व सहायिकाओं के साथ दुर्व्यवहार आम बात हो गयी है। हमें श्रमिक के रूप में मान्यता नहीं दी जारही है। न्यूनतम वेतन का भुगतान व सामाजिक सुरक्षा नहीं दी जा रही है। सन 2018 के बाद एक पैसा भी नहीं बढ़ाया गया है ।जबकि महंगाई बढ़ने के साथ काम का बोझ कई गुना बढ़ गया है।
उन्होंने मांग की कि आईसीडीएस के लिए पर्याप्त बजट आवंटन सुनिश्चित किया जाए, एनईपी 2020 को वापस लिया जाए, 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ईसीसीई का अधिकार सुनिश्चित करने हेतु कानून बनाया जाए,स्कीम वर्कर्स को श्रम कानून के दायरे में लाया जाए, मज़दूर विरोधी श्रम कानून वापस लिए जाएं, आईसीडीएस का किसी भी रूप में निजीकरण न किया जाए, तथा इसमें कार्पोरेट्स या एनजीओ की कोई भागीदारी न हो।
धरने को संबोधित करते हुए सीटू प्रदेश मंत्री आर0एम0 राय ने कहा कि हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि आंगनवाड़ी व सहायिकाएं अग्रिम पंक्ति के योद्धा की तरह अपनी जान जोखिम में डाल कर कुपोषण व महामारी से से लड़ रही हैं, इनकी मांगों जो कि लंबे समय से लंबित हैं को लागू करने के लिए तत्काल कदम उठाए।
धरना सभा में गीता देवी, रामराजी राजभर,रमशीला यादव, आशा देवी, प्रियंका श्रीवास्तव, सुनीता, सरिता पटेल, सरोज श्रीवास्तव, सरिता यादव, सीटू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मयंक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
अध्यक्षता वंदना सिंह व संचालन सरोज श्रीवास्तव ने किया।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *