एक हाजिरी लगा,दूसरा दो दिन से था गायब,रोका वेतन

ग़ाज़ीपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्वास्थ्य केंद्र और विभागों में आकस्मिक निरीक्षण का क्रम लगातार जारी है। इसी के क्रम में गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देश दीपक पाल जिला अस्पताल स्थित क्षय रोग विभाग में दोपहर करीब 1:30 बजे औचक निरीक्षण किया। कुल 26 अधिकारी और कर्मचारियों के सापेक्ष 24 उपस्थित मिले। दो कर्मचारी जिसमें से एक पिछले 2 दिनों से अनुपस्थित रहे और एक अपनी उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति दर्ज करा कर अनुपस्थित पाए गए ।इन लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वेतन तत्काल प्रभाव से अवरुद्ध करने का निर्देश जिला क्षय रोग अधिकारी को दिए।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ मनोज सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण के लिए उनके कार्यालय पहुंचे। जहां पर 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं। जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल वेतन रोकने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एसटीएस को निर्देश दिया है कि उनके क्षेत्र के अंतर्गत समस्त क्षय रोगियों का डाटा बैंक खाता पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड करने के साथ डीबीटी के माध्यम से शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान महेश सिंह एलटी से ट्रूनेट मशीन से जांच के बारे में जानकारी लिया तो उसने बताया कि 66 लोगों की इस मशीन से जांच की गई है। साथ ही सुशील कुमार वर्मा के द्वारा बताया गया कि जनपद में जिला क्षय रोग केंद्र में सीआरटीबी के कुल रोगियों की संख्या 131 है। जिसमें से 130 क्षय रोगियों का भुगतान किया जा चुका है।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *