लापरवाह बीडीओ, बीईओ को चेतावनी

गाजीपुर। बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों/योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु मंगलवार को सायं 05ः00 बजे आर्यका अखौरी, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागर में सम्पन्न हुई। बैठक में संतोष कुमार वैश्य, मुख्य विकास अधिकारी,हेमन्त राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व ए0डी0ओ0 पंचायत, एस0आर0जी0 व समस्त जिला समन्वयकों (समग्र शिक्षा व एम0डी0एम0) ने प्रतिभाग किया।
बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स पर संतृप्तिकराण के प्रगति की ब्लॉकवार समीक्षा की गयी।जिसमें उनके द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए अविलम्ब अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश प्रदान किया गया। साथ ही अद्यतन कार्य न प्रारम्भ करने वाले विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी के साथ कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। इसके उपरान्त परिषदीय विद्यालयों के स्थलीय निरीक्षण हेतु गठित जिला एवं ब्लॉक टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा किये गये निरीक्षण के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिसमें उनके द्वारा सदस्यों को सख्त निर्देश दिया गया कि कम से कम माह में 05 विद्यालयों का निरीक्षण अवश्य किया जाये। जिससे विद्यालयों की भौतिक व शैक्षणिक गुणवत्ता में सकारात्मक परिवर्तन परिलक्षित हो। जिलाधिकारी द्वारा एस0आर0जी0, ए0आर0पी0, डायट मेण्टरर्स द्वारा विद्यालयों को प्रदान किये जाने वाले सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के अन्तर्गत समस्त बिन्दुओं यथा-छात्र उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति, शिक्षण योजना व संदर्शिका का प्रयोग एवं शिक्षण सामग्री का प्रयोग क्लास रूम ट्राँजिशन के अन्तर्गत विकास खण्डवार समीक्षा की गयी। जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष न्यून प्रदर्शन करने वाले विकास खण्ड के, खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए लक्ष्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। निपुण लक्ष्य के अन्तर्गत डायट प्रशिक्षुओं द्वारा परिषदीय बच्चों के आकलन की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्डवार डी0बी0टी0 पेंडिंग रिपोर्ट व मध्याह्न भोजन योजना के अन्तर्गत 2022-23 के आवंटित बजट व खाद्यान्न के सापेक्ष अवशेष धनराशि व खाद्यान्न की समीक्षा की गयी। यू-डायस प्लस पोर्टल पर सत्र 2022-23 के स्कूल प्रोफाइल, टीचर मॉड्यूल व स्टूडेंट मॉड्यू के फीडिंग की विकास खण्डवार समीक्षा की गयी, जिसमें जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य को प्राथमिकता के आधार पर अविलम्ब पूर्ण कराया जाये। जिससे भविष्य में किसी भी प्रतिकूल परिस्थितियों से बचा जा सके। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के चयनित कुल 100 परिषदीय विद्यालयों, जो आदर्श विद्यालय/स्मार्ट स्कूल बनाने हेतु जिलास्तरीय अधिकारियों को आवंटित है, को निर्देशित किया गया कि माह जुलाई में आवंटित विद्यालयों का निरीक्षण कर, उनमें पायी गयी कमियों को पूर्ण कराकर, आदर्श विद्यालय/स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित करना सुनिश्चित करें।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *