विकास भवन में सुविधाओं के लिए पत्रक

गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में विकास भवन की गंदगी सहित अन्य समस्याओं व मासिक बैठक को लेकर के मुख्य विकास अधिकारी से मंगलवार को मिला । जिसमें प्रथम पत्रक में विकास भवन के प्रांगण में गंदगी सहित, शुद्ध पानी की व्यवस्था किया जाना, मोटरसाइकिल स्टैंड को कैंटीन व्यवस्था से बहाल किया जाना, विकास भवन के प्रांगण में सी०सी०टी०वी० की व्यवस्था किया जाना ,विकास भवन के मेन गेट पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस तैनात किया जाना व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नाम से एक कक्ष की व्यवस्था किया जाना सहित अन्य मांगों का पत्र सौंपा गया। जिसमें जिलाध्यक्ष द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया है कि विगत वर्षों में शौचालय और विकास भवन में गंदगी सहित विकास भवन के छतों की मरम्मत को लेकर के वर्ष 2019 में दिनांक 5 व 6 नवंबर तक दो दिवसीय सत्याग्रह किया गया था। जिसके फलस्वरूप जिला विकास अधिकारी लिखित आश्वासन पर आंदोलन समाप्त हुआ । किंतु 2 वर्ष करोना वैश्विक महामारी के वजह से किसी भी कार्य में प्रगति नहीं हुआ था।जिसके फलस्वरूप सितंबर 2022 में पुनः एक बार आंदोलन का नोटिस दिया गया, जिसका संज्ञान पूर्व मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता लेते हुए, जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि विकास भवन के समस्त अधिकारी और कर्मचारी पदाधिकारी के साथ बैठक कर शौचालय सहित अन्य मांगों का निस्तारण किया जाए। जिसके फलस्वरूप बैठक में तय हुआ कि हर विभाग के विभागाध्यक्ष व कर्मचारियों द्वारा एक सहयोग राशि पर सहमति बनी । तब जाकर के विकास भवन में शुद्ध जल व शौचालय के मरम्मत का कार्य हो पाया। परंतु इतनी भीषण गर्मी में विकास भवन के किसी भी कार्यालय में पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, जिससे कर्मचारियों सहित आम जनमानस को भी तपती धूप में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को एक पत्रक और सौंपा गया । जिसमें शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त /राजस्व को नामित किया गया है,किंतु जब से श्री प्रकाश गुप्ता का स्थानांतरण हुआ है, तब से कर्मचारी प्रतिनिधियों के साथ मासिक बैठक संपन्न नहीं हो पा रही है।जिससे कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रही है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से अनुरोध किया कि मासिक बैठक सुचारू रूप से कर्मचारी प्रतिनिधियों के साथ लेना प्रारंभ करें, जिससे हम कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण हो सके, उन्होंने मौखिक तौर पर यह भी कहा कि बहुत से जनपद के अधिकारी सरकारी नंबर नहीं उठाते हैं, जो सामाजिक हित में ठीक नहीं है ।
प्रतिनिधिमंडल में अजय कुमार मिश्रा, अभय सिंह,बबुआ यादव, बृजेश, गोपाल पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *