हर नागरिक को ध्यान में रख बनीं योजनाएं

गाजीपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल को 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे, एक माह के महाभियान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को जखनियां विधानसभा का लाभार्थी सम्मेलन सनशाइन पब्लिक स्कूल जखनियां में जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्थापित सरकार की गरीब कल्याण एवं सुशासन व्यवस्था प्रणाली भारत के विकास और लोगों के समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया है।आज देश के हर आदमी को उसकी बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखकर सरकार ने योजनाओं के माध्यम से संकल्पित प्रयास किया जिसका लाभ समाज के हर कमजोर व्यक्ति को सम्मान के साथ मिल रहा है। किसान सम्मान निधि,आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण हेतु अन्न वितरण योजना, उज्जवला गैस, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य तमाम ऐसी योजनाएं जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति की समस्याएं दूर हुई और उसके लाभ से दूरगामी परिणाम उनके जीवन के समृद्धि को प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच हर घर शौचालय निर्माण से लोगों का सम्मान बढ़ा है।
विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामराज बनवासी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल में गरीबों और मजदूरों के जीवन में नई रोशन लाया है। सेवा समर्पित राजनीति कि पहचान भाजपा के नेतृत्व मे केन्द्र सरकार की सैकड़ों योजनाएं गरीब से गरीब व्यक्ति को आज समाज के मुख्य धारा से जोड़ दिया है।
लाभार्थी सम्मेलन में उपस्थित लाभार्थियों तथा नेताओं के प्रति आभार धन्यवाद विधानसभा संयोजक डा. मुराहू राजभर ने व्यक्त किए।
इस अवसर पर अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा संचालन भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने किया।
सम्मेलन में जिला प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शोभनाथ यादव, महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, सरोज मिश्रा, विपिन सिंह, रघुवंश सिंह पप्पू, प्रियंवदा मिश्रा, मन्नू राजभर,हंसराज राजभर, उमाशंकर यादव सहित आदि लोग मौजूद थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *