अनुशासित संगठन ही पाता है मंजिल

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर शनिवार को हुई।
बैठक में बूथ कमेटी के शीघ्र गठन, सदस्यता की रशीद जल्द से जल्द वापस करने और बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा उठाये गये तमाम जनसमस्याओं पर भी गंभीर और विस्तृत चर्चा की गयी।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासित संगठन ही अपने मकसद और मंजिल को हासिल करने में कामयाब होता है। लखनऊ में संगठन की हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिये गये निर्देश का जिक्र करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कहा सांगठनिक कार्यों में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पार्टी के फैसलों और नेताओं के खिलाफ किसी भी कार्यकर्ता द्वारा किये गये किसी भी पोस्ट को अनुशासनहीनता समझी जायेगी और पार्टीका वह चाहे जितना बड़ा नेता और कार्यकर्ता हो पार्टी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने में कत्तई संकोच नहीं करेगी।
उन्होंने मोदी सरकार के 9साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा मनाये जा रहे जश्न और बखान की जा रही उपलब्धियों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार का 9साल का कार्यकाल वादाखिलाफी, तानाशाही और अपने तुगलकी फैसलों के लिए जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि 2014लोकसभा के चुनाव में अपने किये गये वादे के अनुसार मोदी सरकार 100दिन के भीतर मंहगाई कम करने , प्रति वर्ष 2करोड़ नौजवानों को रोजगार देने, विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा आज भी पूरा नहीं कर पायी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से अंहकार में डूबी हुई है। मोदी के तानाशाही पूर्ण फैसलों ने लोकतंत्र को कमजोर करने और जनता को निराश करने का काम किया है। उन्होंने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए बदसलूकी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जिन पहलवानों ने पूरी दुनिया में देश का मस्तक और तिरंगा झंडा ऊंचा किया भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस उनकी छाती पर अपना बूट और पीठ पर पर डंडे बरसा रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुए एफआईआर के बावजूद पुलिस आज तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पायी है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए जल्द से जल्द भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से महिला पहलवानों द्वारा यौन शौषण करने के लिए आरोपित अपने सांसद के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। यह मामला भाजपा के चाल, चरित्र और चिंतन को भी रेखांकित करता है।
उन्होंने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार मोदी सरकार की पहचान बन गयी है। भाजपा पूरे 9साल नफ़रत और समाज को बांटने का काम करती रही है। भाजपा की कुनीतियो से पूरा देश हैरान और परेशान हैं। उन्होंने 8नवम्बर 2016 को किये गये नोटबंदी के फैसले और 2000की नोट बंद किये जाने के फैसले पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार पूरे नौ साल अपने लिए गये तुगलकी फैसलों के लिए हमेशा याद की जायेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का न नोटबंदी करने का उद्देश्य पूरा हुआ और न ही 2000के नोट प्रतिबंधित करने का उद्देश्य पूरा होगा । मोदी सरकार की अर्थनीति पूरी तरह से फेल रही है।
बैठक के अंत में उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर शोक-संवेदना व्यक्त की गयी।
इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, निजामुद्दीन खां, मदन सिंह यादव ,रामवचन यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, शिववच्चन यादव,रविन्द्र प्रताप यादव, तहसीन अहमद, कमलेश यादव,सुर्यमणि यादव, गोविंद यादव,अदनान खां,चन्द्रबली यादव, शिवशंकर यादव, राजेश गोड़, रामाशीष यादव, आजाद राय, आदि उपस्थित थे।इस बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *