औद्योगिक आस्थान में न हो अतिक्रमण

गाजीपुर।जिलाधिकारी द्वारा राजकीय औद्योगिक आस्थान, नन्दगंज में आवंटित इकाईयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा उपायुक्त उद्योग से औद्योगिक आस्थान के क्षेत्रफल एवं आवंटित भूखण्ड/शेड की संख्या की जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थित क्षेत्रीय लेखपाल को किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने के लिए निर्देशित किया । तत्पश्चात् औद्योगिक आस्थान में स्थापित स्वतन्त्रत विद्युत फीडर का निरीक्षण करते हुए अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड तृतीय को विद्युत कटौती दूर करने एवं बॉस एवं झाड़ियों को तत्काल विद्युत लाइन से दूर करने का निर्देश दिया । साथ ही उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि औद्योगिक आस्थान से बाहर की इकाईयों को विद्युत कनेक्शन उद्योग बन्धु समिति की अनुमति से ही दिया जाय। इसके अतरिक्त उनके द्वारा भूखण्ड संख्या-ए-2, मे0 मंत्री ग्रामीण युवा विकास संस्थान, बरहपुर, नन्दगंज, गाजीपुर हाथ कागज उद्योग, 2-मे0 खादी ग्रामोद्योग प्रसारक संस्थान, नन्दगंज, गाजीपुर (हाथ कागज, मिठाई डिब्बा, प्रिंटिंग कागज उद्योग) और 3-मे0 हैण्डलूम सेंटर, नन्दगंज, गाजीपुर साड़ी उद्योग आदि का निरीक्षण किया । उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि औद्योगिक आस्थान की इकाईयों का फैक्ट्री एक्ट में पंजीकरण कराये साथ ही बन्द इकाईयों के निरस्तीकरण/हस्तानान्तरण की आवश्यक कार्यवाही अति शीघ्र करना सुनिश्चित करें।
औद्योगिक आस्थान, नन्दगंज के अतिरिक्त बन्द पड़ी चीनी मिल एवं मे0 लार्ड डिस्टिलरी, नन्दगंज, का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर प्रवीण कुमार मौर्य, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड तृतीय, कानूनगो, लेखपाल एवं सम्बन्धित उद्यमी उपस्थित रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *