तकनीक का है युग,बगैर इसके मानव जीवन कठिन

गाजीपुर । मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत अध्ययनरत छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट वितरण जनपद के महाविद्यालयों, आई0टी0आई0, पालीटेक्निक संस्थानों आदि में वितरण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। शुक्रवार को महन्त पवहारी श्रीबाल कृष्ण यति कन्या महाविद्यालय हथियाराम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने एम0ए0 फाइनल की छात्राओं को 82 टैबलेट का वितरण किया । जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज आपने अपनी योग्यता के बल पर यह टैबलेट प्राप्त किया है ।आज के युग में बिना तकनीकी के मानव जीवन यापन कठिन है। जब से इलेक्ट्रानिक डिवाइस हमारे जीवन में आई है तब से हमारा जीवन आसान हो गया है। गुगल, यू-ट्यूब,ट्यूटर के माध्यम से हम बहुत सारी जानकारियां इकट्ठा कर सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में यह तकनीकी बहुत ही लाभदायक है। जिलाधिकारी ने इस डिवाइस का कभी दुरूपयोग नहीं करने को कहा।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), उपजिलाधिकारी जखनियॉ, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, सम्बन्धित विद्यालय के अध्यापक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *