25 वर्ष में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया भाजपा शासित नगर पालिका ने

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिनेश यादव के समर्थन में बुधवार की देर रात सिंचाई विभाग चौराहा और रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
सभा के माध्यम से दिनेश यादव ने सभी स्थानीय जनता से सहयोग और समर्थन देने की अपील किया और कहा यदि आपका आशीर्वाद मिला तो शहर की सारी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर इस शहर को एक सुंदर स्वरूप देने का काम करूंगा।
विधायक जै किशन साहू ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से भाजपा 25वर्षों से नगरपालिका में विराजमान हैं लेकिन यह शहर जहां 25वर्षों पहले खड़ा था आज भी यह शहर वहीं खड़ा है। इस शहर में भाजपा ने 25वर्षों में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसका नगरवासी जिक्र कर सकें। आज शहर की दीवारों पर आई लव यू हमारा गाजीपुर की इबारत लिखी जा रही है,इस शहर की जनता पूछ रही है आखिर भाजपा ने इस नगरपालिका में ऐसा कौन सा आकर्षण पैदा कर दिया या ऐसा कौन सा निर्माण करा दिया जिसकी वजह से आई लव यू हमारा गाजीपुर बोला जा सके । उन्होंने कहा कि 25वर्षो में भाजपा इस शहर में एक सामुदायिक केन्द्र का भी निर्माण नहीं करा पायी जहां इस शहर का गरीब अपनी बेटी की शादी का आयोजन कर सकें या किसी राजनीतिक या सामाजिक आयोजन करने की सुविधा मिल सकें। उन्होंने कहा कि आज भी शहर में हर तरफ गंदगी व्याप्त है। उन्होंने कहा यदि आपका आशीर्वाद मिला तो अपने नगरपालिका चेयरमैन के साथ मिलकर इस शहर की हर बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का काम करूंगा।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने स्वकर के संबंध में इस शहर की जनता के साथ छल करने और धोखा देने का काम किया है। उन्होंने भाजपा चेयरमैन पर सवाल दागते हुए कहा कि यदि नगरपालिका बोर्ड को स्वकर कम करने या उसे खत्म करने का अधिकार था तो फिर भाजपा चेयरमैन ने 10वर्षों तक इस शहर की जनता को मानसिक पीड़ा में क्यूं रक्खा। उनके इस नापाक हरकत के लिए इस शहर की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा ने भी समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा झूठ का पुलिंदा है। इस कथनी और करनी में बहुत अंतर है। चुनाव भले ही नगरपालिका का हो लेकिन इस चुनाव में उसके लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय के खिलाफ काम करने की सजा उसे इस चुनाव में पराजित कर दिया जाना जरूरी है।
नगर के वरिष्ठ नेता शरीफ राईनी ने भी लोकतंत्र और संविधान विरोधी और तानाशाही के रास्ते पर चल रही भाजपा के खिलाफ मतदान करने और साईकिल पर मुहर लगाकर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश यादव को विजयी बनाने की अपील किया।
सिंचाई विभाग चौराहा पर आयोजित नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश सिंह और संचालन पूर्व सभासद दिनेश यादव और रेलवे स्टेशन पर आयोजित नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता वंशबहादुर कुशवाहा और संचालन समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आत्मा यादव ने किया।
इन नुक्कड़ सभाओं में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव,अतीक अहमद राईनी,रामयश यादव, आमिर अली, डॉ समीर सिंह, दीपक सिंह,नगेन्द्र कुशवाहा, अशोक कुमार बिंद, सिंकदर कन्नौजिया,एम सी लाल,चंदन तिवारी,अभिनव सिंह, अरुण कुशवाहा ,आशा यादव,विभा पाल, रीना यादव, कंचन रावत, पूजा गौतम, सदानंद कन्नौजिया,शेर अली राईनी,मोहन रावत,राजदीप रावत आदि उपस्थित थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *