अब फोन करने पर इलाज के लिए पहुंचेगें पशु चिकित्सक

गाजीपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रविवार को उत्तर प्रदेश के पशुपालकों को बड़ा तोहफा प्रदान किया गया है। प्रदेश भर के पशुपालकों को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 पर फोन करने के उपरांत घर बैठे उनके पशुओं का उपचार की सुविधा मिल सकेगी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा लखनऊ में किया गया। जिसमें 201 करोड़ रुपए की लागत से 520 मोबाइल वेटरिनरी यूनिट का फ्लैग ऑफ करते हुए शुभारंभ किया गया जिनका लाभ उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में प्राप्त होने जा रहा है। इस कड़ी में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में एक कार्यक्रम आयोजन हुआ जिसमें लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। तत्पश्चात जनपद की वेटरिनरी मोबाइल यूनिट को मुख्य अतिथि , जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा आज पशुपालकों के लिए यह महत्वपूर्ण योजना प्रारंभ की गई है। उन्होंने सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों से इस योजना को गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप संचालित करने का आह्वान किया । उन्होने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना का जनपद के समस्त पशुपालकों को भरपूर लाभ प्राप्त हो सके यही मुख्यमंत्री की मंशा है । उन्होने पशु चिकित्साधिकारियों को इस योजना के तहत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 पर पशुपालकों के द्वारा जो कॉल की जाए उनका तुरंत संज्ञान लेते हुए घर बैठे पशुपालकों को पशुओं का इलाज संभव कराया जाए ताकि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का सरलता के साथ सभी पशुपालकों को घर बैठे इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। अतः जनपद में पशुपालकों के लिए इसे बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित किया जाए। कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी वेटरिनरी यूनिट कि मोबाइल टीमों को निर्धारित कार्यक्रम के तहत कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत दो मोबाइल वेटरिनरी यूनिट निर्धारित रूट पर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 2 बजे तक संचालित होंगी। इसी प्रकार आपातकालीन सेवा में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से रात्रि 08 बजे तक सेवा प्रदान करेंगे तथा उनके जो मानक तय किए गए हैं सभी यूनिट अपने कार्यक्रम के तहत ग्रामों में पहुंचकर पशुपालकों को इस योजना का लाभ उपलब्ध कराएंगे। संबंधित यूनिट के चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य स्टाफ टोल फ्री नंबर के माध्यम से काल प्राप्त होने के उपरांत तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए निर्धारित स्थान पर पहुंचकर पशुपालकों को इस योजना का लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे ताकि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का जनपद के सभी पशुपालकों को भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, पुलिस अधीक्षक (शहर), मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शिव कुमार रावत, परियोजना निदेशक राजेश यादव अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *