54803 लाख की जिला योजना

गाजीपुर । रायफल क्लब सभागार में प्रस्तावित जिला योजना संरचना वर्ष 2022-23 के अनुमोदनार्थ  जिला योजना समिति की  बैठक प्रभारी मंत्री जिला योजना समिति/ प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रवीन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में   सांसद अफजाल अंसारी, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायक जमानियां ओमप्रकाश सिंह, विधायक सदर जैकिशुन साहू, विधायक जखनियां वेदी राम, विधायक मुहम्मदाबाद सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी, विधायक जंगीपुर डा0 वीरेन्द्र यादव, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिलाध्यक्ष भाजपा भानु प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्यगण तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।  
मंत्री की  अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मत से पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा जनपद के विभिन्न विकास से संबंधित विभागों की गहन समीक्षा किया गया। जिला योजना समिति के अनुमोदनार्थ प्रस्तावित जिला योजना संरचना वित्तीय वर्ष 2022-23 के मूल बजट का भी अनुमोदन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के नामित सदस्यों ने विभागवार कार्याें की समीक्षा की तथा अधूरे पड़े विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद के लिए 46 योजनाओं में कुल रू0 54803.00 लाख रुपये की अनुमानित बजट का अनुमोदन किया गया। जिस पर मंत्री ने जनपद के विकास हेतु शासन से शत-प्रतिशत बजट अवमुक्त कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि अधिकारी अपने विभागों की योजनाओं को स्वीकृत कराते हुए शासन को भेजें। आगे शासन से जो निर्देश प्राप्त होंगे उसकी जानकारी सांसद एवं विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी उपलव्ध कराया जाय। विभागो में आवंटित बजट का शत-प्रतिशत व्यय हो इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। मंत्री ने कार्यक्रम उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि इस जनपद के विकास के लिए जो भी मुझे करना होगा उसको पूरी तन्मयता से लग कर पूरा करूंगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा सदन में प्रस्तावित कार्याें की सूची को सभी सम्मानित सदस्यो के सम्मुख पढ़ कर सुनाया गया।  

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *