शिविर का समापन

गाजीपुर। पीजी कालेज राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष
शिविर का समापन गुरुवार को हुआ।सात दिनों तक चले इस शिविर में सभी इकाईयों की सहभागिता रही।

सप्त दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेंद्र कुमार पाण्डेय मुख्य अथिति के तौर पर मौजूद रहें।उन्होंने कार्यक्रम का शुरुआत में माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण के करने के साथ किया।इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया।माल्यार्पण करने वालों में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० त्रिनाथ मिश्र एवं डॉ धर्मेंद्र रहे। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० शिव शंकर यादव ने सप्त दिवसीय विशेष शिविर पर केंद्रित विस्तृत रिपोर्ट को प्रस्तुत किया।विगत सात दिनों तक अलग-अलग प्रतियोगिओं का आयोजन भी शिविर के दौरान किया गया।इन
प्रतियोगिताओं में भाग लिए समस्त स्वयंसेवक और स्वयंसेविकओं को प्राचार्य की ओर से पुरष्कृत किया गया। इस मौके पर प्राचार्य पांडेय ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थियों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास संभव है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपने जीवन में आने वाली सभी कठिनाइयों का दृढ़ होकर मुकाबला कर सकतें है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना व्यापक अर्थ को विस्तार से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया | उन्होंने कहा कि एनएसएस में प्रयुक्त लाल एवं नीला रंग स्वयं सेवकों को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक गतिविधियों के लिए सक्रिय और ऊर्जावान होने के लिए प्रेरित करता है।एनएसएस के चिन्ह(logo) की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि चिन्ह में बना पहिया निर्माण, संरक्षण के चक्र का प्रतिनिधित्व करता है । इसके साथ ही यह राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों को समाज से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवकों ने अनुशासित एवं संयमित रहते हुए इस शिविर में हिस्सा लिया यह हर्ष का विषय है। प्राचार्य पांडेय ने खेलों का भी अपने उद्धबोधन में विशेष जिक्र किया।उन्होंने क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का उदाहरण भी दिया।उन्होंने बताया कि सूर्य कुमार ने बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन कर गृह जनपद गाजीपुर एवं देश का नाम रोशन किया है।

कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम अधिकारी डा॰ रुचि मूर्ति सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर सहायक कर्मचारी राम प्रवेश एवं नीरज सिंह के साथ अन्य भी उपस्थित रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *