एक अधिशासी अभियंता को कारण बताओ

गाजीपुर।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में मंगलवार को रायफल क्लब सभागार में निर्माण कार्य, क्रिटिकल गैप्स, 50 लाख से अधिक लागत एवं मुख्यमंत्री की घोषणा की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उ0प्र0 पुलिस आवास निगम लिमिटेड निर्माण इकाई वाराणसी के अधि0 अभियन्ता के अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने जल निगम ग्रामीण/शहरी, सी0एन0डी0एफ0, आवास विकास परिषद, लो0नि0वि0, आर0ई0डी, यू0पी0 सिडको, यू0पी0 पी0सी0एल0 वाराणसी , आजमगढ, राजकीय निर्माण निगम आजमगढ, बलिया, वाराणसी, भदोही, राज्य निर्माण संघ वाराणसी, जल निगम वाराणसी, अभियन्त्रण एवं संघ सहकारी लि0, देवकली पम्प कैनाल प्रथम, द्वितीय, सिंचाई निर्माण खण्ड एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
  बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं से निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण न करने वाले कार्यदायी संस्थाओं को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ऐसे कार्यदायी संस्थाओं की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जिनके द्वारा धनराशि आवंटन के बाद भी कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है या कार्य में ढिलाई बरती जा रही है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने तथा अधूरे कार्य जो धनाभाव के कारण रूके हैं की जानकारी लेते हुए पत्राचार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने धनावंटन के बाद भी कम प्रगति वाले कार्याें पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्याे को गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार निर्धारित समय के अन्दर पूरा करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्याे में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी उसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगें। उन्होने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के कार्याें को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से की जाती है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी, ए0डी0एस0टी ओ0 शैलेंद्र मिश्रा, एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित थे।  

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *